सुशांत केस: NCB की बड़ी कार्रवाई, रिया के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा को किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन एक नया मोड़ आ रहा है। इस केस की जांच में सीबीआई, एनसीबी और ईडी लगे हुए हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने इसके साथ ही सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद एक्टर के हाउस मैनेजर दीपेश सावंत को एनसीबी के ऑफिस लाया गया है।
एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, शौविक और सैमुअल को 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दिन में, एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के घरों में भी तलाशी ली थी। उन्होंने शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। दूसरी तरफ सीबीआई ने सुशांत के दोस्त और डॉक्टर से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें:
सुशांत केस : एनसीबी को फिल्म स्टारों को ड्रग आपूर्ति के अहम सुराग मिले
सुशांत मामला: ड्रग्स मामले में जैद विलात्रा को 7 दिन की हिरासत में भेजा, NCB करेगी कड़ी पूछताछ
सुशांत मामले में रिया के पिता, कॉर्नरस्टोन के सीईओ और एक्टर की थेरेपिस्ट से CBI ने की पूछताछ
Live updates : Sushant Singh Rajput Death Case Live Updates
- September 05, 2020 12:07 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील अभिराज परब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा, "हम (सैमुअल मिरांडा की पत्नी और उनके वकील) सिर्फ इस बारे में पूछताछ करने के लिए आए थे कि उनके खिलाफ क्या आरोप हैं।"
- September 04, 2020 10:25 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सुशांत के हाउस मैनेजर दीपेश सावंत को एनसीबी ऑफिस लाया गया है। ड्रग्स कनेक्शन केस में दीपेश का नाम भी सामने आया था।
- September 04, 2020 10:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद अगले 48 घंटे में एनसीबी रिया से भी पूछताछ कर सकती है। शौविक ने रिया के क्रेडिट कार्ड से ड्रग्स खरीदा था। ड्रग्स खरीदारी के 12 बार ट्रांजैक्शन ऑन रिकॉर्ड हैं। एनसीबी के 2 एफआईआर में रिया का नाम है।
- September 04, 2020 8:59 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है।
शौविक और सैमुअल को NDPS एक्ट के तहत एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी 20-B, 28, 29 और 27-A के तहत हुई है।
- September 04, 2020 7:23 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
ड्रग्स मामले में पांचवी गिरफ्तारी हुई है। एनसीबी ने कैजान इब्राहिम को अरेस्ट किया है। शनिवार को कैजान को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- September 04, 2020 6:12 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
NCB से पूछताछ में शौविक चक्रवती ने बताया है कि सुशांत ड्रग्स लेता था। इसके अलावा आज शौविक और मिरांडा की गिरफ्तारी के चान्सेस काफी कम है।
- September 04, 2020 6:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सैमुअल मिरांडा ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूल की है। एनसीबी मिरांडा और शौविक से पूछताछ कर रही है। शौविक ने एनसीबी को बताया कि वो ड्रग्स लेता था। रिया के ड्रग्स लेने की बात पर सीधा जवाब नहीं दिया। शौविक-मिरांडा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।
- September 04, 2020 6:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सुशांत के डॉक्टर करसी चावड़ा का बयान सामने आया है। उन्होंने ये बयान बिहार पुलिस को दिया था। आखिरी 6 महीने सुशांत को देखने वाले करसी चावड़ा ही थे। वो ट्रीटमेंट के दौरान सुशांत से 9 बार मिले थे। डॉक्टर ने सुशांत से कहा था- दवाईयां मत छोड़ना।
- September 04, 2020 6:01 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
ड्रग्स कनेक्शन केस में सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लेकर आए हैं। उन्हें भी पूछताछ के लिए लाया गया है।
- September 04, 2020 5:49 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए अब्दुल बासित परिहार ने बताया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था। एनसीबी ने यह जानकारी अदालत को दी।
(इनपुट: पीटीआई)
- September 04, 2020 5:02 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
ड्रग्स कनेक्शन केस में रिया के भाई शौविक से पूछताछ जारी है। एनसीबी के अधिकारी शौविक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। रिया के करीबी सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ हो रही है। एनसीबी के 3-3 अधिकारी अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं।
- September 04, 2020 4:52 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सुशांत के दोस्त उदय सिंह गौरी से सीबीआई की पूछताछ जारी है। वो सुबह 11 बजे DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे थे। सीबीआई उनसे दूसरी बार पूछताछ कर रही है। वहीं, सुशांत के डॉक्टर हरीश शेट्टी से भी सवाल जवाब किए गए।
- September 04, 2020 3:56 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सीबीआई आज भी बंटी सजदेह से पूछताछ कर रही है। पिछले 3 घंटे से DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ जारी है। बंटी कॉर्नरस्टोन कंपनी के सीईओ हैं, जहां दिशा सालियान काम करती थी। बंटी से कल भी सीबीआई ने सवाल जवाब किए थे।
- September 04, 2020 3:05 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला मेडिकल बोर्ड द्वारा विचाराधीन है और रिपोर्ट केवल समय पर सीबीआई को सौंपी जाएगी: (प्रो) डॉ। सुधीर गुप्ता, एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत सिंह राजपूत में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष
- September 04, 2020 1:24 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
अब्दुल बसित परिहार को एनसीबी की कस्टडी में 9 सितंबर तक के लिए भेजा।
- September 04, 2020 1:22 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी के हिरासत में लेने के बाद सुशांत की बहन ने किया रिएक्ट
रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को एनसीबी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एनसीबी के शौविक को हिरासत में लेने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया।
- September 04, 2020 12:47 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई, ईडी और एनबीसी जांच कर रहे हैं और वे मामले के मूल में जाएंगे।
- September 04, 2020 11:51 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
चाबी बनाने वाले ने कहा- सिद्धार्थ पिठानी ने गलत दरवाजे की तस्वीर भेजी
चाबी बनाने वाले रकीफ ने इंडिया टीवी को बताया कि सिद्धार्थ पिठानी ने उन्हें दूसरे दरवारे की तस्वीर भेजी थी। इसका कारण दरवाजे का देर से खुलना भी हो सकता है।
- September 04, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
शौविक चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंचा
एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को हिरासत में लिया है। शौविक अब एनसीबी के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं। शौविक के लैपटॉप, मोबाइल को जब्त किया गया है। शौविक से एक घंटे तक उनके फ्लैट पर पूछताछ की गई। सैमुअल मिरांडा को भी एनसीबी ने हिरासत में लिया है। दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
- September 04, 2020 10:27 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सैमुअल मिरांडा एनसीबी के ऑफिस पहुंचे
एनसीबी की टीम ने सैमुअल मिरांडा को छापेमारी के बाद हिरासत में लिया है। अब सैमुअल एनसीबी के दफ्तर पहुंच गए हैं।
- September 04, 2020 10:23 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
NCB ने शौविक चक्रवर्ती को हिरासत में लिया
NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को हिरासत में लिया है। शौविक को एनसीबी के ऑफिस लेकर गए हैं जहां उनसे पूछताछ होगी।
- September 04, 2020 10:21 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल हेड समीर वानखेड़े के लीडरशिप में कुल 5 टीमें इस सर्च एंड रेड ऑपरेशन में शामिल है।शौविक और सैमुअल के साथ 1 पेडलर के घर पर भी छापेमारी जारी है। बहुत संभव है आज इनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। कैज़ाद ,जैद और बाशित के ड्रग चैट में शॉविक और सैमुअल के ड्रग कनेक्शन की कई जानकारी,एक्चुअल लेनदेन में शामिल होने के सबूत और पैडलिंग के सबूत भी मिले हैं। आज ही ईडी दफ्तर में भी शौविक को पेश होना है और ऐसे में अगर एनसीबी शौविक की हिरासत लेती है तो शौविक की मुश्किल काफी बढ़ृ जाएगी।
(रिपोर्ट- जेपी सिंह)
- September 04, 2020 10:19 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
चक्रवर्ती परिवार के लिए आज का दिन दोहरी मुसीबत लेकर आई है
एक तरफ जहां एनसीबी एनडीपीएस एक्ट के तहत शौविक के घर,कार और बिल्डिंग कंपाउंड में सर्च ऑपरेशन कर रही है तो वही दूसरी तरफ ईडी ने आज शौविक को एक बार फिर पूछताछ के लिए समन कर 11 बजे पहुंचने को कहा है। शौविक से सुशांत की कंपनी इंसाई वेंचर समेत इस मामले में मनी ट्रेल को लेकर पूछताछ होगी इससे पहले सुशांत की इंसाई कंपनी के बिज़नेस पार्टनर वरुण माथुर से दो दिन (बुधवार और गुरुवार) में करीब 20 घंटे पूछताछ हुई थी।
(रिपोर्ट- अतुल)
- September 04, 2020 10:13 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सीबीआई ने आज स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि पॉलिसी के हिसाब से सीबीआई ऑन गोइंग इन्वेस्टिगेशन में डिटेल्स शेयर नही करती। कुछ जगह प्रिंट और टीवी में सूत्रों की जगह डायरेक्ट सीबीआई कोड करके खबर चल रही है उसके लिए क्लेरिफिकेशन आया है सीबीआई का आज। रिया को बुलाया गया है आज जब वो पहुंच गई और केस फाइनली दर्ज कर लिया है इसके अलावा आधिकरिक तौर ओर आज तक सीबीआई का बयान आया नही है। मेरा मतलब रिया से ये है पहले दिन जब हर जगह अफवाह थी रिया को सम्मन दिया है और जब टीवी चैनल्स की उपस्थिति में रिया पहुच गई थी उसके बाद जाकर पीआरओ ने कन्फर्म किया था हा रिया को बुलाया है और जब एफआईआर दर्ज हुई थी तब बताया था हा एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा कोई बयान ऑफिशियली सीबीआई ने अब तक दिया नही है।
(रिपोर्ट-अभय पाराशर)
- September 04, 2020 9:56 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को जारी किया समन
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। NCB की टीम को रिया चक्रवर्ती के घर छापेमारी के साढ़े 3 घंटे से ज्यादा समय हो गया है। एनसीबी ड्रग्स मामले में सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले चुकी है।
- September 04, 2020 9:20 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने हिरासत में लिया
ड्रग्स केस में सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की टीम ने हिरासत में लिया।
- September 04, 2020 9:11 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
रिया चक्रवर्ती के घर छापेमारी में एनसीबी ने एक लैपटॉप, एक हार्डडिस्क जब्त की है। साथ ही रिया के पिता इंद्रजीत और भाई शौविक की कार की डिग्गी को चेक कर रहे हैं।
- September 04, 2020 8:40 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सैमुअल मिरांडा के घर पहुंची एनसीबी की टीम
एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत घर की तलाशी ली जा रही है।
- September 04, 2020 7:49 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी मुंबई में रिया चक्रवर्ती के आवास पर पहुँची। एक अधिकारी ने बताया, "यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक (procedural)मामला है। जो हम फॉलो कर रहे हैं। ये रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर किया जा रहा है।"
- September 04, 2020 7:48 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे पूरे परिवार ने साथ में देखी थी 'एम.एस धोनी'
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर भाई सुशांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया कैसे पूरे परिवार ने साथ में थिएटर में एम एस धोनी देखी थी।