सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने ड्रग एंगल में केस दर्ज किया
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। दूसरी तरफ सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स एंगल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) को रिया के ड्रग्स लेने की जानकारी दी है। ये भी जानकारी सामने आई है कि वो न सिर्फ ड्रग्स लेती थी, बल्कि खरीदती भी थी। वो सुशांत को चाय, पानी और कॉफी में CBD डालकर देती थी। ये भी एक प्रकार का ड्रग्स है।
दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की टीम एक्शन में है। एक टीम डॉक्टरों से पूछताछ करने के लिए कूपर अस्पताल पहुंची है। इसी हॉस्पिटल में सुशांत के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम हुआ था। साथ ही सुशांत को आखिरी बार देखने के लिए शवगृह पहुंची रिया चक्रवर्ती का मामला भी गंभीर हो गया है। इसी सिलसिले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल को नोटिस भेजा है। दूसरी तरफ सीबीआई सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी सवाल पूछ रही है।
सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर नजर आई मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा
Live updates : Sushant Singh Rajput Death Case Live Updates
- August 26, 2020 11:58 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सीबीआई के 11 घंटे के पूछताछ के बाद सुशांत का कुक नीरज और सिद्धार्थ पिठानी DRDO दफ्तर से निकले। सीबीआई आज मीडिया से बचाते ले गईं लेकिन इंडिया टीवी की टीम ने दोनों को चेस किया।पहले डीआरडीओ वकोला से बान्द्रा फिर संताक्रुझ, फिर विलेपार्ले, अंधेरी, वर्सोवा, फिर डीएन नगर फिर यारी रोड इस तरह से घुमा फिरा कर सीबीआई दोनों को ले गयी।
इस चेसिंग मे नीरज को रास्ते मे हमने ढूढ़ा नीरज को एक के बाद एक सवाल पूछे। जानकारी के आधार पर क्या सुशांत के घर ड्रग्स पार्टियो को लेकर नीरज से सवाल किए। इन सवालों को सुन नीरज कुक हड़बड़ा गया। नीरज बार बार यही कहने लगा मुझे छोड़ दो। मुझे कुछ नही पता।
पहले कार फिर रिक्शा में बैठ नीरज अंधेरी की झुग्गी बस्ती की सिकड़ी गलियों में भाग गया।
- August 26, 2020 7:35 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
रिया चक्रवर्ती, जया साहा, गौरव आर्या और श्रुति मोदी के खिलाफ केस दर्ज
सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब रिया की वाट्सअप चैट खंगाली गई। रिया की डिलीटेड चैट से जो खुलासा हुआ है वो हैरान करने वाला है। चैट में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक रिया चक्रवर्ती ना सिर्फ ड्रग्स लेती थीं बल्कि खरीदती भी थीं। अब केस नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के पास पहुंच गया है। एनसीबी ने केस दर्ज करने के बाद रिया के जिस भी ड्रग्स डीलर्स के साथ रिश्ते सामने आए हैं उसका पता लगाएगा। रिया ने ड्रग्स को लेकर श्रुति मोदी, जया साहा और गौरव आर्या से बात की थी, इन सभी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। 20, 22,27, 29 NDPS act में केस दर्ज हुआ है।
इसके अलावा नारकोटिक्स डिपार्टमेंट रिया और सुशांत के दोस्तों के बारे में भी जानकारी हासिल करेगा। शोविक के दोस्तों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक NCB रिया, सुशांत और शोविक के कॉल डीटेल्स की भी जांच करेगा, NCB की टीम मुंबई और पुणे में हाल में पकड़े गए बड़े ड्रग्स डीलर्स से पूछताछ करेगा, ये लोग फिलहाल जेल में बंद हैं, जिससे कि सुशांत केस में कोई क्लू मिल सके। इतना ही नहीं NCB की टीम पूरे महाराष्ट्र में साल 2020,2019, और 2018 में रेव पार्टी की डीटेल्स खंगालेगी।
NCB का फोकस मुम्बई के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े छोटे ड्रग्स डीलर से लेकर बड़े डीलर्स तक रहेगा NCB अपने इंटेलीजेंस सर्विलांस के जरिये रिया के सभी दौरे और पार्टियों की जानकारी जुटाएगी। इसके अलावा रिया जिन रेस्टोरेंट होटल और कॉफी शॉप में गईं उसका भी पता लगाया जाएगा। साथ ही रिया के विदेश टूर की भी बारीकी से जांच होगी ताकि ड्रग कनेक्शन और सप्लायर्स की निशानदेही हो सके और सुशांत मामले में कोई क्लू मिल सके।
रिपोर्ट- अभय पाराशर
- August 26, 2020 4:40 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
रिया सुशांत को चाय पानी और कॉफी में CBD आयल डाल कर देती थी
NCB डायरेक्टर राकेश अस्थाना की NCB अधिकारियों के साथ पहले राउंड की मीटिंग खत्म।KPS मल्होत्रा मीटिंग के बाद वापस अपने आफिस पहुचे। शाम साढ़े छह बजे फिर मीटिंग होगी। रिया ड्रग्स लेती थी और खरीदती भी थी ..ED ने ये जानकारी NCB को दी है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक रिया सुशांत को चाय , पानी और कॉफी में CBD आयल डाल कर देती थी।
(रिपोर्ट-अतुल भाटिया)
- August 26, 2020 4:37 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
पिछले ढाई घंटो से सीबीआई की टीम कूपर हॉस्पिटल में कर रही है पूछताछ
बीते 3 दिनों में यह तीसरी बार सीबीआई की टीम कूपर पहुंची। 5 अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है। हॉस्पिटल के फोरेंसिक हेड से पूछताछ कर रहे हैं।इसी डिपार्टमेंट के डॉक्टर ने किया था पीएम।
- August 26, 2020 4:34 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सुशांत सिंह राजपूत की बिल्डिंग का गार्ड ( watchman ) डीआरडीओ गेस्ट हाऊस पहुंचा
सुशांत सिंह राजपूत के बिल्डिंग के गार्ड से सीबीआई पूछताछ करेगी। बिल्डिंग का वॉचमैन डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा है।
- August 26, 2020 2:58 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स लेती थी। वो न सिर्फ ड्रग्स लेती थी, बल्कि खरीदती भी थी। वो सुशांत को चाय, पानी और कॉफी में CBD डालकर देती थी। ये भी एक प्रकार का ड्रग्स है। ईडी ने नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) को रिया के ड्रग्स लेने की जानकारी दी है।
- August 26, 2020 2:43 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सीबीआई की टीम सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर रही है। पीएम रिपोर्ट में की गई लापरवाही को लेकर पूछताछ हो रही है। कुछ और दस्तावेज़ भी कब्ज़े में लिया है।
(रिपोर्ट: अतुल सिंह)
- August 26, 2020 1:32 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची है। यहीं पर ही सुशांत के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम हुआ था। दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती के भी शवगृह में जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
- August 26, 2020 12:53 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
रिया चक्रवर्ती पर जेडीयू के नेता संजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि रिया एक्ट्रेस नहीं है, उसका क्रिमिनल गैंग है।। उसके ड्रग्स माफिया से रिश्ते हैं। सुशांत का सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है, जो सुनियोजित तरीके से किया गया है।
- August 26, 2020 12:29 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्र को रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले की जांच सौंपी गई है। इसके तहत रिया के ड्रग्स माफिया से कनेक्शन की जांच होगी।
- August 26, 2020 12:22 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
रिया चक्रवर्ती पर खुलासे के बाद बीजेपी नेता राम कदम ने शिवसेना से सवाल पूछा है कि क्या महाराष्ट्र सरकार ड्रग्स माफिया को बचाना चाहती थी? क्या बॉलीवुड के बड़े लोगों को बचाने की कोशिश थी? क्या इस केस में किसी नेता को बचाने का प्रयास किया जा रहा था?
- August 26, 2020 12:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि अगर ये बात सही है तो सुशांत को हार्ड और बैन ड्रग्स दिए जा रहे थे। ये उनकी मर्जी के खिलाफ दिया जा रहा था, क्योंकि चैट में कॉफी या पानी में बूंदे मिलाकर देने की बात लिखी है। अब ये मामला गंभीर होता जा रहा है। सीबीआई इसकी पूरी पुष्टि कर लेगा।
- August 26, 2020 11:39 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जया साहा से ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। रिया की चैट में जया साहा का जिक्र है। जया शाह, श्रुति मोदी की टीम में काम करती थी।
- August 26, 2020 11:39 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
रिया चक्रवर्ती की डिलीटेड चैट पर एक और खुलासा हुआ है। इस बार श्रुति के मोबाइल से मैसेज मिला है। इसमें लिखा है- उसे पूरी तरह से 'नशा' छोड़ना था और उसने कहा है कि कल ही 'इसे' छोड़ दिया। वो सो गया है। मैं एक दिन के लिए जा रही हूं।" अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां पर किसकी बात हो रही है।
- August 26, 2020 10:56 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
दिल्ली में नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) के डीजी राकेश अस्थाना बैठक करेंगे, जिसमें तय होगा कि इस मामले की जांच किस यूनिट को सौंपी जाएगी।
- August 26, 2020 9:48 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची है।
- August 26, 2020 9:31 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सीबीआई की टीम आज भी सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी। इसी सिलसिले में वो फिर से DRDO के ऑफिस पहुंचा है।
- August 26, 2020 9:14 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
राज्य मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल को नोटिस भेजा है। ये नोटिस रिया के अस्पताल की मॉर्चरी में जाने को लेकर है। इसमें पूछा गया है कि रिया को शवगृह में जाने की इजाजत किसने दी? रिया परिवार की सदस्य नहीं है, फिर वो मॉर्चरी के अंदर कैसे दाखिल हुई? रिया को पुलिस ने रोका क्यों नहीं? बता दें कि हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि रिया, सुशांत को आखिरी बार देखने के लिए शवगृह के अंदर गई थी।
- August 26, 2020 7:58 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती का चैट सामने आने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, "ये दंडनीय अपराध है। इस पर सीबीआई द्वारा तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। #RheaDrugsChat"
- August 26, 2020 7:54 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कभी ड्रग्स नहीं लिया है, चाहे तो उनका ब्लड टेस्ट कर लिया जाए। हालांकि रिया चैट में खुद कहती दिख रही हैं कि वो एमडीएमए ले रही हैं। और अगर रिया के वकील की बात सही है तो रिया ये ड्रग्स किसके लिए ले रही थीं?ऐसे में ये शक और गहरा रहा है कि रिया सुशांत के लिए ड्रग्स लिया करती थीं।
- August 26, 2020 6:56 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पैसे की हेराफेरी की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से ड्रग सिंडिकेट कनेक्शन की जांच के लिए मदद मांगी है। ईडी के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने एनसीबी को पत्र लिखा है जिसमें ड्रग एंगल की जांच के लिए सहयोग मांगा है। ईडी ये जानना चाहती है कि क्या सुशांत सिंह की मौत के मामले में कोई ड्रग एंगल है।
(इनपुट: आईएएनएस)