सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की CFSL लैब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी। देश मे तीसरी बार किसी बहुचर्चित मामले में सीबीआई की CFSL टीम साइक्लॉजिकल ऑटोप्सी करेगी। इसके पहले सुनंदा पुष्कर केस और दिल्ली में बुराडी में हुई 11 आत्महत्याओं के मामले में सभी मृतक 11 लोगों की साइक्लॉजिकल अटॉप्सी हुई थी। इसमें सुशांत के दिमाग का अध्ययन सीबीआई की फोरेंसिक टीम करेगी।
हर दिन शूटिंग खत्म होने के बाद वॉटरस्टोन रिसॉर्ट में जाते थे सुशांत, स्पिरिचुअल हीलर से CBI कर सकती है पूछताछ
सुशांत के लिखे नोट्स, किताब, व्हाट्सएप मेसेज चैट, सोशल मीडिया पर लिखी हुई तमाम पोस्ट का सीबीआई की फोरेंसिक टीम अध्ययन करेगी। सुशांत के परिवार दोस्तों करीबियों उनके साथ रहने वाले कर्मचारियों से सुशांत की मनोदशा व्यवहार के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
सुशांत की मौत के दिन से लेकर पहले के कुछ दिनो में सुशांत के व्यहवार रहन सहन दिनचर्या का अध्ययन भी सीबीआई करेगी। ये अटॉप्सी सुशांत सिंह राजपूत केस सुलझाने में बेहद अहम साबित होगी।
Latest Bollywood News
Related Video