A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत केस: शौविक और मिरांडा के बाद दीपेश सावंत भी हुआ गिरफ्तार, NCB रविवार को कोर्ट में करेगी पेश

सुशांत केस: शौविक और मिरांडा के बाद दीपेश सावंत भी हुआ गिरफ्तार, NCB रविवार को कोर्ट में करेगी पेश

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और एक्टर के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को अरेस्ट कर लिया था। अब दोनों की 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया गया है। इनके साथ ही एक्टर के घर के केयर टेकर दीपेश सावंत को भी अरेस्ट किया गया। दीपेश को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, ड्रग्स पैडलर कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है।

एनसीबी ने बीते शुक्रवार को शौविक और सैमुअल के घर छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद एनसीबी के अधिकारियों ने शौविक और सैमुअल दोनों से 10 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। इस केस में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। शौविक और सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद सुशांत की बहन सहित सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई और ईडी भी जांच में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में सुशांत की बहन मीतू सिंह और दोस्त स्मिता पारिख से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:

सुशांत के लिए सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शुरू किया अभियान, कहा- सत्य और न्याय की जीत हो..

सुशांत मामला: एक और 'ड्रग पेडलर' 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में, जानिए पूरी डिटेल्स

क्या सुशांत करने वाले थे सारा अली खान को 'प्रपोज', जानिए फॉर्महाउस मैनेजर ने क्या कहा

Latest Bollywood News

Live updates : Sushant Singh Rajput Death Live Updates

  • 11:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ पिठानी भी DRDO ऑफिस से निकल गया है। सीबीआई ने उससे कई घंटे तक पूछताछ की और बयान दर्ज किया। 

  • 8:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दीपेश सावंत को रविवार को सुबह 11 बजे NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा। दीपेश की रिमांड कल मांगी जाएगी। केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि दीपेश, शौविक और मिरांडा का एक जैसा रोल है। ड्रग्स खरीदते और हैंडल करते थे। दीपेश के पास केस से जुड़े कई सबूत हैं। एनसीबी अब तीनों से क्रॉस एग्जामिनेशन कर रही है।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    एनसीबी के ज्वॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक, एनसीबी ने सुशांत के घर के केयर टेकर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स पैडलर और दीपेश की चैट सामने आई थी। 

  • 8:00 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत की बहन मीतू सिंह से सीबीआई की पूछताछ खत्म हो गई है। वो DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकली हैं। 

  • 7:43 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    ड्रग्स केस की जांच में बड़ी बात सामने आई है। शौविक ने सैमुअल को जैद से ड्रग्स लेने को कहा था। मार्च 2020 में शौविक की बातचीत से खुलासा हुआ है। शौविक ने जैद से ड्रग्स लेकर सुशांत को देने को कहा था। इसका पेमेंट डेबिट कार्ड से किया गया। 

  • 7:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरदेश पाण्डे ने कहा, "सुशांत ड्रग्स केस में भी आपराधिक षडयंत्र सामने आया है। इस केस में मनी ट्रेल का खुलासा हुआ है। एनसीबी रिया, शौविक और सैमुअल का आमना सामना कराएगी। इस मामले में बड़े नेक्सस का पर्दाफाश होगा। एनसीबी बॉलीवुड से केस का कनेक्शन ढूंढ रही है। रिया को समन और पूछताछ पर एनसीबी फैसला लेगी।"

     

  • 5:56 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत की बहन मीतू सिंह से DRDO ऑफिस में पिछले 3 घंटे से पूछताछ जारी है। सीबीआई मीतू से 8-12 जून की घटनाओं पर सवाल कर रही है। इससे पहले मीतू को सीबीआई सुशांत के घर लेकर गई थी। वहां नीरज, केशव और सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद थे। 

  • 5:43 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई समन जारी नहीं किया गया है, इससे आगे जो भी जांच के दायरे में है। हम जांच कर रहे हैं: केपीएस मल्होत्रा, डिप्टी डायरेक्टर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो 

  • 4:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    ड्रग्स मामले में शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी द्वारा हिरासत में लेने के बाद श्वेता ने ट्वीट किया- अच्छा जा रहे हैं एनसीबी। शुक्रिया भगवान। जब शुक्रवार देर रात शौविक और सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद श्वेता ने लिखा-भगवान का आप का शुक्रिया। हम सभी का सच की दिशा में मार्गदर्शन करते रहें।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अभिनेत्री और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा जांच में की जा रही कार्रवाई की सराहना की है। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर ओम प्रतीक की एक तस्वीर पोस्ट की और उसे कैप्शन दिया, 'हर हर महादेव'। इसके साथ उन्होंने 'सत्यमेव जयते' और 'सत्य जीतता है।

     

  • 3:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम को बेल दी। इससे पहले उसे आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

  • 3:40 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    #WATCH: कैजान इब्राहिम के वकील और NCB टीम के बीच विवाद हुआ। कैजान को मुंबई की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। #SushantSinghRajputCase

  • 3:23 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हम उसे (रिया चक्रवर्ती) जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे और शायद कुछ अन्य लोगों को भी: मुथा अशोक जैन, डिप्टी डीजी, दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र, NCB मुंबई

     

  • 3:04 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एनसीबी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- दो और आरोपियों की रिमां मिली है। शौविक को दूसरे के आरोपियों के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे। इस केस में मुंबई के ड्रग्स नेटवर्क के बारे में पता चला है। जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसे सजा दिलाएंगे। आगे की जांच में बड़े खुलासे होंगे। जिसे जरुरी होगा उसे समन भेजेंगे। रिया को समन पर कयास ना लगाएं।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    थोड़ी देर में NCB प्रेस कांफ्रेंस करेगी

    शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की रिमांड पर भेजने के बाद थोड़ी देर में NCB प्रेस कांफ्रेंस करेगी।

  • 2:39 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक और सैमुअल को NCB दफ्तर ले जाया गया

    शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को NCB रिमांड पर 4 दिन के लिए भेजा गया है। दोनों को अब एनसीबी दफ्तर ले जाया गया। शौविक से गवाह दीपेश और बाकी ड्रग पेडलर्स से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। एनसीबी ड्रग्स खरीदने के लिए हुए ट्रांसजेक्शन के बारे में भी शौविक से पूछताछ करेगी।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को NCB की रिमांड पर भेजा गया

    शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा गया है। वहीं कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

  • 2:18 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    मीतू सिंह डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंची

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंची। सीबीआई मीतू सिंह का बयान दर्ज करेगी। मीतू सिंह आज सीबीआई टीम, एम्स की टीम, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव के साथ सुशांत के घर गईं थीं। जहां क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया था।

  • 1:27 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB आज शाम तक रिया चक्रवर्ती को भेजेगी समन

    ड्रग्स मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। रिया को आज शाम को समन भेजा जाएगा।

  • 1:24 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक के वकील ने NCB की रिमांड का किया विरोध

    एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को शनिवार को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया। जहां शौविक के वकील सतीश मानशिंदे ने एनसीबी के शौविक और मिरांडा को रिमांड का विरोध किया। उन्होंने कहा शौविक की रिमांड की कोई जरुरत नहीं है। वह जांच में सपोर्ट कर रहा है और उसके घर से एनसीबी को ड्रग्स भी नहीं मिले हैं तो शौविक को व्हाट्सएप चैट के आधार पर कस्टडी मांगने का कोई प्वाइंट नहीं बनता है। उन्होंने यह भी कहा व्हाट्सएप चैट किसी के द्वारा फोन हैक करके भी की जा सकती है।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    EXCLUSIVE: रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स लेने के सबूत मिले: NCB

    NCB के केस नंबर-15 की कॉपी से बड़ा खुलासा। ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल थी रिया। ड्रग्स सप्लाई में रिया चक्रवर्ती के शामिल होने का शक है।

  • 12:12 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा पर किला कोर्ट में सुनवाई शुरू

    शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा पर किला कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।एनसीबी ने दोनों को पेश किया है।

  • 11:52 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB की टीम शौविक और मिरांडा को लेकर कोर्ट पहुंची

    एनसीबी की टीम शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और अब्दुल को पेशी के लिए किला कोर्ट लेकर पहुंच गई हैं।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की टीम अस्पताल से लेकर निकली

    शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और अब्दुल को एनसीबी की टीम अस्पताल से लेकर निकल गई है। चारों को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा। शौविक के वकील सतीश मानशिंदे भी किला कोर्ट पहुंच गए हैं।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक, सैमुअल, जैद और अब्दुल को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा

    शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और अब्दुल को मेडिकल टेस्ट के बाद किला कोर्ट में पेश किया जाएगा। चारों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

  • 10:53 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    जैद विलात्रा और अब्दुल बसित परिहार ने बेल के लिए अपील किया

    जैद विलात्रा और अब्दुल बसित परिहार के वकील ने मुंबई सेशन कोर्ट में बेल के लिए अप्लाई किया है। इन दोनों को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB सुशांत के मैनेजर दीपेश सावंत से कर रही है पूछताछ। दीपेश ने 2-3 बार ड्रग्स लेने की बात कबूली है। ड्रग्स मामले में दीपेश गवाह की भूमिका निभाने के लिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB की टीम शौविक और सैमुअल को मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर गई

    एनसीबी की टीम शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर गई है। टेस्ट लोकमान्य तिलक मुनसिपल जनरल अस्पताल में होगा। टेस्ट के बाद शौविक और सैमुअल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • 7:21 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कंगना रनौत ने शौविक के अरेस्ट होने पर प्रतिक्रिया दी

    कंगना ने ट्वीट किया- दोस्तों #indiawithkanganaranaut ट्रेंड करने के लिए धन्यवाद। हमें सामूहिक रूप से सुशांत के लिए न्याय मिला, यह एक ऐतिहासिक दिन है जब एक बंद केस खोला गया और न्याय दिया जा रहा है, यह सामूहिक चेतना की शक्ति है, मैं सुशांत के लिए आपके प्यार और करुणा को नमन करती हूं।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक चक्रवर्ती के अरेस्ट होने पर शेखर सुमन ने दी प्रतिक्रिया

    शेखर सुमन ने ट्वीट किया- सफलता की ओर पहला कदम। आप सभी को बधाई। छोटी मछलियाँ पकड़ी जाती हैं। अब बिग शार्क के लिए समय है। मुझे आशा है कि वे जल्द ही पकड़ी जाएँगी। उद्योग को साफ किया जाता है। कॉकस का भंडाफोड़ किया जाता है।

  • 7:12 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शौविक चक्रवर्ती के अरेस्ट होने के बाद सुशांत की बहन श्वेता चक्रवर्ती ने खुशी जाहिर की

    सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के मामले में शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी के बाद एक्टर की बहन ने खुशी जाहिर की। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट शेयर कह लिखा- भगवान का आप का शुक्रिया। हम सभी का सच की दिशा में मार्गदर्शन करते रहें।

  • 7:08 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दीपेश सावंत से आज एनसीबी पूछताछ करेगी

    एनसीबी ने आज दीपेश सावंत के बयान को दर्ज करने के लिए। गवाह की भूमिका निभाने के लिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है: केपीएस मल्होत्रा, उप निदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो