A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत केस: ED ने एक्टर की बहन प्रियंका सिंह का बयान किया दर्ज

सुशांत केस: ED ने एक्टर की बहन प्रियंका सिंह का बयान किया दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में सौंप दी गई है।

sushant singh rajput case live updates- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला

मुंबई पहुंचते ही सीबीआई की टीम जांच में जुट गई है। एक तरफ टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन में डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से सवाल जवाब कर रही है तो दूसरी तरफ सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ हो रही है। सीबीआई जल्द ही रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी। 

बता दें कि इस टीम का नेतृत्व नुपुर प्रसाद कर रही हैं। इसमें CFSL की अलग अलग डिवीजन के एक्सपर्ट भी शामिल हैं। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सीबीआई जांच को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमें न्याय मिलने का पूरा भरोसा है। 

सुशांत से ब्रेकअप के बाद रिया चक्रवर्ती ने की थी महेश भट्ट ने बात, व्हाट्सएप चैट आया सामने

सुशांत सिंह राजपूत मार्च में जाने वाले थे अपने फार्महाउस, वैन के जरिए भेज दिया था जरूरी सामान

Latest Bollywood News

Live updates : sushant singh rajput case live updates

  • 8:05 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान डेथ केस में लिंक की जांच करेगी।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एम्स की फॉर्नेंसिक टीम सुशांत सिंह राजपूत की  केस रिपोर्ट का विश्लेषण करेगी।

  • 6:39 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सूत्रों के मुताबिक सीबीआई सुशांत सिंह के घर पहुंचे पुलिस वालों से ये जानना चाहती है कि जब उन्होंने सुशांत की बॉडी देखी थी तो क्या उन्होंने पहली नज़र में ही इसे खुदकुशी मान लिया था या किसी और एंगल की तरफ भी उनका ध्यान गया था। उन्होंने उस वक्त वहां पर क्या क्या किया।

    (रिपोर्ट अभय पाराशर)

  • 4:53 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत से नहीं कर पा रही है सपंर्क

    सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत के फोन स्विच ऑफ होने की वजह से सीबीआई की एसआईटी टीम दोनों से संपर्क नहीं कर पा रही है।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सीबीआई की एसआईटी टीम मुंबई पुलिस दिए सेम्पल्स की दोबारा जांच करेगी

    मुंबई में सीबीआई की एसआईटी अगले दो से तीन दिन में क्राइम सीन इंवेस्टिगेट कर सकती है, एक टीम आज शाम तक सुशांत के घर जायजा लेने जा सकते है। अगले कुछ दिनों में सीबीआई की एसआईटी की टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अटॉप्सी रिपोर्ट, क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो की जांच करेगी। क्राइम सीन को एनेलाइज करने के बाद फोरेंसिक टीम वापस दिल्ली जाकर सीएफएसएल में सेम्पल्स कई जांच करेगी।

    सीबीआई की एसआईटी के साथ जो फोरेंसिक एक्सपर्ट आए है उनमें फोटो एक्सपर्ट और साइंटिफिक एड डिवीजन सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से है, बाकी फोरेंसिक एक्सपर्ट टेक्निकल फोरेंसिक एक्सपर्ट सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से है। एसआईटी क्राइम सीन, फोटोग्राफ,, वीडियो, अटॉप्सी, रिक्रिएशन समेत मुम्बई पुलिस ने जो सेम्पल लिए है उनकी दोबारा जांच करेगी।

    (रिपोर्ट-अभय पाराशर)

     

  • 3:55 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    ED ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह का बयान किया दर्ज

    देश की शीर्ष वित्तीय जांच एजेंसी-प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में उनकी (सुशांत की) बहन प्रियंका सिंह का बयान दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में दर्ज किया। 

  • 1:06 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    मुम्बई पुलिस ने CBI कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंप दिए हैं। इसमें सुशांत के 3 मोबाइल फोन, लैपटॉप, ब्लैंकेट, बेडशीट, कपड़ा, 
    फांसी वाला हरा कपड़ा, जूस का मग, प्लेट, अन्य सभी दस्तावेज, केस डायरी शामिल है। 

    इसके अलावा सीबीआई को 13 और 14 जून के सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया। 

  • 12:35 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट औऱ विसरा रिपोर्ट मिलती है तो घटनास्थल पर सीबीआई क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी। लेकिन अभी तक कलीना फोरेंसिक टीम की तरफ से रिपोर्ट नहीं मिली है और ना ही टीम के सदस्य सीबीआई से मिल पाए हैं। अगर आज रिपोर्ट नहीं मिलती है तो स्पॉट पर क्राइम सीन रिक्रिएट नहीं किया जाएगा। 

  • 12:31 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    इस वक्त CBI की तीन टीमें तीन अलग अलग जगहों पर सुशान्त केस में जांच कर रहीं है। पहला स्पॉट DRDO गेस्ट ऑफिस सांताक्रुज वाकोला, दूसरा स्पॉट बांद्रा डीसीपी जॉन 9 ऑफिस  और तीसरा स्पॉट मुम्बई के अंधेरी मरोल इलाके में एक बिल्डिंग है जहां CBI की टीम पहुचीं है। टीम को कई सदस्यों के बीच बांट दिया गया है और हर समूह अपनी अपनी लोकेशन पर जांच के लिए पहुंच चुका है- जेपी सिंह

  • 12:25 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth
    सूत्रों के अनुसार सीबीआई बांद्रा के पूर्व डीसीपी परमजीत सिंह दहिया का भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेगी । डीसीपी परमजीत सिंह दहिया को सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने रिया के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। जबकि डीसीपी ने इस मामले सुशांत के जीजा को रिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा था। - अभय पाराशर 
  • 12:24 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    मुंबई पुलिस ने सुशांत की डायरी, मोबाइल और लैपटॉप सीबीआई को सौंप दिए हैं। इसके अलावा और भी कुछ दस्तावेज हैं जो मुंबई पुलिस ने सीबीआई के हवाले कर दिए हैं। 

  • 12:08 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सीबीआई रिया चक्रवर्ती के करीबी सैमुअल मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करेगी। 

  • 11:42 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मुंबई पुलिस सीबीआई को दस्तावेज सौंप रही है। सुशांत की डायरी, लैपटॉप और मोबाइल टीम को दिया है। सीबीआई की टीम केस के जांच अधिकारी से पूछताछ कर रही है। 

  • 11:38 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा कि फ्लैट पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ होनी चाहिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय क्यों नहीं लिखा है, जोकि बेहद जरूरी बात है। मौत से पहले सुशांत के जूस पीने की बात सिर्फ स्टाफ बोल रहा है। पीएम रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है। 14 जून को सुशांत की किसी बहन से बात नहीं हुई। 

  • 11:34 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सीबीआई ने मुंबई पुलिस को सुशांत की मौत वाले दिन घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों को बुलाने के लिए कहा है। साथ ही ताला खोलने वाले शख्स को भी बुलाने के लिए कहा है। सीबीआई टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। 

    (रिपोर्ट: अभय पराशर)

  • 11:29 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सीबीआई के सामने चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि वो इस केस को सुलझा लेंगे। 

  • 11:17 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'पवित्र रिश्ता' में सुशांत के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री स्वाति आनंद और एक्टर विशाल सिंह ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता। वो सुलझा हुआ और समझदार इंसान था। वो बहुत मजबूत था और प्लानिंग करके जिंदगी में आगे बढ़ता था।

    स्वाति आनंद ने कहा कि पहले जितनी बात होती थी, उतनी बाद में होनी बंद हो गई थी, लेकिन स्टार बनने के बाद भी वो पुराने साथियों को भूले नहीं थे। कभी भी उन्हें फोन करो तो अच्छे से बात करते थे।  

    सुशांत के करीबी मित्र विशाल सिंह ने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि सुशांत की मौत हो सकती है। मुझे लगा कि ये झूठ है। उनके पार्थिव शरीर की तस्वीरें देखकर टूट गया था। मैं मान ही नहीं सकता कि वो खुद को कभी नुकसान पहुंचा सकता था। टीवी से बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाने के बाद वो बहुत खुश और आत्मविश्वास से भरे हुए थे। मैंने कभी भी उन्हें नर्वस नहीं देखा।   

  • 10:53 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची है। टीम डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से पूछताछ करेगी। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद 4 बार उन्होंने रिया चक्रवर्ती से बात की थी। 

  • 10:09 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत की बहन ने 22 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर गायत्री मंत्र का जाप करने की अपील की है।

  • 10:03 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सीबीआई की टीम गवाह नीरज को गेस्ट हाउस लेकर आई है। नीरज सुशांत के कुक थे। सीबीआई की टीम 2 गाड़ियों में गेस्ट हाउस से निकल चुकी है। वहीं, रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के बयान की भी जांच हो रही है। 

  • 8:50 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मुंबई में सीबीआई की एसआईटी अगले दो से तीन दिन में क्राइम सीन इंवेस्टिगेट कर सकती है। एक टीम आज शाम तक सुशांत के घर जायजा लेने जा सकती है। अगले कुछ दिनों में सीबीआई की एसआईटी की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अटॉप्सी रिपोर्ट, क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो की जांच करेगी।

    क्राइम सीन को एनेलाइज करने के बाद फॉरेंसिक टीम वापस दिल्ली जाकर सीएफएसएल में सेम्पल्स कई जांच करेगी। सीबीआई की एसआईटी के साथ जो फॉरेंसिक एक्सपर्ट आए हैं, उनमें फोटो एक्सपर्ट और साइंटिफिक एड डिवीजन सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से हैं, बाकी फॉरेंसिक एक्सपर्ट टेक्निकल फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से हैं। एसआईटी क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो, अटॉप्सी, रिक्रिएशन समेत मुंबई पुलिस ने जो सैंपल लिए हैं, उनकी दोबारा जांच करेगी।

    (रिपोर्ट: अभय पराशर) 

  • 6:31 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पूरी दुनिया ने सीबीआई जांच के लिए लगातार लड़ाई लड़ी है। अब यह सीबीआई की जिम्मेदारी है कि वो हमारे भरोसे को बनाए रखें। हमें पूरा विश्वास है कि सीबीआई निश्चित रूप से सच्चाई को सामने लाएगी और न्याय मिलेगा।