सुशांत सिंह राजपूत के लिए अब देश के साथ साथ विदेश में भी इंसाफ की मांग की जा रही है। एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में कई जगह सीबीआई जांच की मांग के लिए बिलबोर्ड लगे हुए हैं। अंकिता लोखंडे ने भी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो और फोटो पोस्ट कर बताया कि पूरे ऑस्ट्रेलिया में सुशांत के लिए इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। उन्होंने लिखा- इससे ये मैसेज मिलता है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया सुशांत के साथ खड़ा है। वो भी चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। #JusticeforSushantSinghRajput
मौत से 12 दिन पहले दोस्त कुशल जावेरी से जिंदगी को लेकर ये बातें कर रहे थे सुशांत, सामने आया चैट
इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आज काल भैरव की पूजा की। उन्होंने लिखा- मैंने उनसे सच्चाई तक पहुंचने के लिए राह दिखाने की प्रार्थना की है।"
श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने हाल ही में ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया, जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। श्वेता ने उनका आभार जताते हुए पोस्ट शेयर किया।
Latest Bollywood News
Related Video