A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज की श्रीदेवी की मौत की दोबारा जांच संबंधी याचिका

सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज की श्रीदेवी की मौत की दोबारा जांच संबंधी याचिका

श्रीदेवी की मौत पर दोबारा जांच की मांग की गई है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस स्वतंत्र जांच की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है। दऱअसल बता दें कि इस फिल्मकार सुनील सिंह ने इस मामले पर याचिका दायर की थी। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को श्रीदेवी की मौत की जांच कराए जाने की मांग संबंधी याचिका खारिज कर दी।

Sridevi- India TV Hindi Sridevi

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत पर दोबारा जांच की मांग की गई है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस स्वतंत्र जांच की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है। दऱअसल बता दें कि इस फिल्मकार सुनील सिंह ने इस मामले पर याचिका दायर की थी। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को श्रीदेवी की मौत की जांच कराए जाने की मांग संबंधी याचिका खारिज कर दी। गौरतलब है कि अभिनेत्री की फरवरी में दुबई के होटल के एक बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर और न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने याचिका खारिज कर दी। वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने सवाल उठाया था कि 5.7 फुट लंबा शख्स 5.1 फुट बाथटब में कैसे डूब सकता है।

विकास ने मांग की थी कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत से संबंधित मेडिकल दस्तावेज और दुबई पुलिस द्वारा की गई जांच से संबंधित दस्तावेज भारत मंगाए जाए। उन्होंने मामले की जांच स्वंतत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की। विकास सिंह ने अदालत को बताया कि 24 फरवरी को अभिनेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उन्होंने श्रीदेवी के बीमा कवरेज का भी जिक्र किया। याचिकाकर्ता सुनील सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

Latest Bollywood News