नई दिल्ली:- बॉलीवुड में अब तक हम कई सुपरहिरो पर बनी फिल्में देख चुके हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की है। लेकिन अब बेबी डॉल सनी लियोन सुपर गर्ल के किरदार में नजर आ रही हैं। काफी समय पहले खबर आई थी कि सनी एक सुपर गर्ल का किरदार निभाना चाहती हैं और अब एक म्यूजिक वीडियो में उनकी ये इच्छा भी पूरी हो गई है। शुक्रवार 4 दिसंबर को सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस म्यूजिक वीडियो की जानकारी दी।
इसे भी पढ़े:- सन्नी लियोन ने ऐ दिल है मुश्किल में कैमियो से किया इंकार
सनी को 'बेबी डॉल' से लेकर 'एक पहेली लीला' तक हम कई अवतारों में देख चुके हैं। लेकिन अब इस नए वीडियो में वह एक सुपरगर्ल का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने को सनी लियोन और चैनल वी के शो 'दिल दोस्ती और डांस' से लोकप्रियता हासिल करने वाले शांतनु महेश्वरी पर फिल्माया गया है।
गाने की शुरुआत होती है कुछ दोस्तों के साथ जो अपने दोस्त शांतनु के लिए चाइना की एक डॉल मंगवाते हैं। ये डॉल और कोई नहीं बल्कि सनी लियोन होती हैं जिसके आने से शांतनु की बोरिंग सी जिंदगी में रंग भर जाते हैं। ये डॉल उनके सारे काम आसानी से और कुछ ही मिनटों में कर देती है। सनी इस गाने में कई अवतारों जैसे नर्स, पुलिस और जिम ट्रेनर बनी हुई भी दिखाई दे रही हैं।
कनिका कपूर और मिका सिंह की आवाज में गाए हुए इस गाने में सनी एक बार फिर अपने हॉट एण्ड सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं। गाने को देखने के बाद आप भी शायद ऐसी ही एक डॉस की डिमांड करने लगेंगे।
अगली स्लाइड में वीडियो में देखिए सनी का सुपर गर्ल अवतार:-
Latest Bollywood News