बॉलीवुड में पहले जैसी कॉमेडी फिल्में अब नहीं बनती: सनी देओल
एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर सनी देओल का कहना है कि बॉलीवुड में लोग अब 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी कॉमेडी फिल्म नहीं बनाते हैं।
एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर सनी देओल हाल ही में कॉमेडी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' लेकर आए थे। फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा थीं। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया। सनी का कहना है कि बॉलीवुड में लोग अब 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी कॉमेडी फिल्म नहीं बनाते हैं।
सनी ने एक बयान में कहा, "फिल्म बनाने का फैसला स्वाभाविक था। मैंने पहले कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, लेकिन यह संपूर्ण अनुभव रहा। मुझे सचमुच लगता है कि 'भैयाजी सुपरहिट' में मैंने जो भूमिका निभाई है, वह लगभग उन भूमिकाओं की तरह है, जिस तरह की भूमिकाएं मैं 1990 के दशक में निभाता था।"
वाराणसी की पृष्ठभूमि पर निर्मित 'भैयाजी सुपरहिट' की कहानी भैय्याजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हिंदी सिनेमा में कलाकार बनना चाहता है। इसमें प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका प्रीमियर 25 दिसंबर को जी सिनेमा पर होगा।
उन्होंने कहा, "बॉलीवुड में अब ऐसी फिल्में नहीं बनतीं और इसलिए इस तरह की फिल्में आज के लोगों के लिए जरूरी है।"
सनी 'बॉर्डर', 'गदर- एक प्रेम कथा', 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'यमला पगला दीवाना' और 'घायल' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं।
(IANS इनपुट के साथ)
Also Read:
Zero Movie Review: सपनों की दुनिया में लेकर जाती है शाहरुख खान और आनंद एल रॉय की फिल्म 'ज़ीरो'
Zero leaked: शाहरुख खान की एंट्री सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दानिश जेहन के निधन पर सारा अली खान ने जाहिर किया दुख, शेयर किया ये Video