sultan
भारत में ग्रास 205 करोड़ नेट 142.62 करोड़ का बिजनेस
फिल्म ‘सुल्तान’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ग्रास 205 करोड़ (नेट 142.62 करोड़) का रिकार्ड तोड़ बिजनेस पहले चार दिन में कर लिया है।
इंटरनेशनल मार्केट में कमाए 58 करोड़
फिल्म ‘सुल्तान’ ने ओवरसीज मार्केट में भी जबरदस्त सफलता प्राप्त की है और पहले चार दिन में फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में 58 करोड़ की कमाई की है।
पहले पांच दिन का नेट बिजनेस 181 करोड़
जहां तक फिल्म के नेट बिजनेस का सवाल है ‘सुल्तान’ पहले पांच दिन में 181 करोड़ की कमाई कर चुकी है और रविवार का दिन कमाई के लिहाज से सुल्तान के लिए बेहद खास रहा है,फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पाचंवे दिन 39 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकएंड में शानदार सफलता दर्ज कर ली है।
नेट कलेक्शन के मामले में जल्द ही सलमान अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो से आगे निकल जाएंगे लेकिन अभी भी बड़ा सवाल इस बात का है कि क्या सलमान की सुल्तान बजरंगी भाईजान और आमिर खान की फिल्म पीके के बिजनेस का रिकार्ड तोड़ पाएंगे या नहीं।
क्या ‘बजरंगी-भाईजान’ और ‘पीके’ का रिकार्ड तोड़ पाएगी सुल्तान
गौरतलब है कि फिल्म ‘सुल्तान’ 6 जुलाई को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने उन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था जो ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी हालांकि सलमान ओपनिंग डे की कमाई के मामले में शाहरुख की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ रिकार्ड नहीं तोड़ पाए थे। ओपनिंग डे की कमाई के मामले में सलमान की ‘सुल्तान’ उनकी ‘बजरंगी-भाईजान’ से भी पीछे रह गई थी। लेकिन फिल्म ने पहले 5 दिन में धांसू बिजनेस करते हुए नेट 181 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में यह देखने वाली बात यह है कि क्या टोटल कमाई के मामले में सलमान की सुल्तान बजरंगी-भाईजान और आमिर की फिल्म पीके का रिकार्ड तोड़ पाती है या नहीं। गौरतलब है कि फिल्म पीके के एक्टर आमिर खान ने भी सुल्तान देखने के बाद फिल्म की तारीफ करते हुए कह चुके है कि यह फिल्म रिकार्ड तोड़ सकती है।
Latest Bollywood News