नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का ड्रीम रन बॉक्स ऑफिस पर जारी है और रविवार को इस फिल्म ने 39 करोड़ की कमाई करते हुए बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने अपने पहले वीकएंड में लगातार पांच दिन 30 करोड़ से अधिक का नेट बिजनेस किया है। इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले पांच दिन में सभी आकलनों से आगे निकलते हुए 180 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड ट्रेंड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक पहले वीक में सुल्तान के 150 करोड़ की कमाई का अनुमान लगा रहे थे लेकिन फिल्म ने 181 करोड़ का नेट बिजनेस करते हुए सबको हैरान कर दिया है। इस तरह से अली अब्बास जफर के निर्देशन और सलमान अनुष्का के अभिनय के जादू से सजीं फिल्म ‘सुल्तान’ का बवंडर बॉक्स ऑफिस पर बवंडर जारी है और यह देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म अपने पहले सोमवार को भी कुछ वैसा ही बिजनेस करती है या फिर इसकी कमाई की स्पीड पर लगाम लगती है।
कुछ इस तरह रहा है फिल्म का नेट कलेक्शन
Day 1 : 36.54 करोड़
Day 2 : 37.30 करोड़
Day 3 : 31.50 करोड़
Day 4 : 37.10 करोड़
Day 5 : 39* करोड़ (आकड़े अभी और बढ़ सकते हैं)
फिल्म ने चौथे दिन और अपने पहले शनिवार को रिकार्ड तोड़ 37.10 करोड़ की कमाई करते हुए अपनी ही फिल्म बजरंगी भाईजन के चौथे दिन के कलेक्शन 28.30 को पीछे छोड़ दिया है।
बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा,पहले वीक की कमाई हो सकती है 200 करोड़ पहले पांच दिन के बिजनेस के मामले में सलमान की सुल्तान ने दबंग, दबंग 2, सिंघम रिर्टन, तनु वेड़स मनु रिर्टन 2 और दिलवाले को पीछे छोड़ दिया है। अभी फिल्म के पास अपने वीक के 2 दिन और शेष है और यह बड़ी आसानी से अपने पहले वीक में 200 करोड़ का नेट बिजनेस करने में सफल रहेगी।
वर्ल्ड वाइड ग्रास कलेक्शन 320 करोड़ का
ये भी पढ़ें: 'सुल्तान' ने पाकिस्तान में बनाया रिकॉर्ड, 5 दिन में कमाए 15 करोड़
फिल्म ने पहले पांच दिन में ही वर्ल्ड वाइड ग्रास कलेक्शन 320 करोड़ (नेट 181 करोड़ ) का बिजनेस कर लिया है।
next : क्या ‘बजरंगी-भाईजान’ और ‘पीके’ का रिकार्ड तोड़ पाएगी सुल्तान
Latest Bollywood News