मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: सुनील शेट्टी के बाद आर्यन खान के बचाव में उतरे ये बॉलीवुड सेलेब्स
सुनील शेट्टी के बाद आर्यन खान के बचाव में उतरीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति और नफीसा अली। सलमान खान भी 'मन्नत' पहुंचे।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में हैं। उन्हें एनसीबी ने मुंबई तट के पास एक क्रूज जहाज पर अवैध रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीं, सलमान खान SRK और गौरी से मिलने उनके घर 'मन्नत' पहुंचे। अब पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और नफीसा अली ने भी आर्यन का बचाव किया है।
पूजा भट्ट ने ट्वीट किया, ''मैं आपके साथ एकजुटता से खड़ी हूं शाहरुख खान। सिर्फ इसलिए नहीं कि इसकी आपको जरुरत है, बल्कि मैं करती हूं। ये वक्त भी गुजर जाएगा।"
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट किया, 'वो सभी लोग, जो बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं, क्या उन्हें फिल्म स्टार्स के खिलाफ की गई एनसीबी री सभी रेड याद हैं? हां, कुछ भी नहीं मिला और कुछ भी साबित नहीं हुआ है। बॉलीवुड को तमाशा बना दिया गया है। ये मशहूर होने की कीमत है।'
मुंबई ड्रग्स पार्टी: आर्यन खान को लेकर NCB की अरेस्ट रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या लिखा है
सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा ने ये भी लिखा कि 'एक माता-पिता के लिए अपने बच्चे को परेशानी में देखना कितना कठिन होता है। सभी के लिए प्रार्थना।'
वहीं, दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली ने भी आर्यन खान का बचाव किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आर्यन के लिए मैं प्रार्थना करती हूं। मदद करने की जरुरत है, न कि नष्ट करने की।'
रेव पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के घर पहुंचे सलमान खान
इससे पहले सुनील शेट्टी ने कहा था कि जब भी फिल्म उद्योग से जुड़े किसी व्यक्ति की इस तरह के मामले में संलिप्तता सामने आती है, तो जांच की जाती है और धारणाएं बनायी जाती हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘जब कहीं पर छापा मारा जाता है, तो बहुत से लोगों को हिरासत में लिया जाता है। हम मान लेते हैं कि बच्चों ने कुछ सेवन किया होगा या कुछ किया होगा। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि प्रक्रिया जारी है, उस बच्चे को सांस लेने दें। जब भी बॉलीवुड से जुड़ी कोई बात होती है, तो पूरा मीडिया हर कोण पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है और मान लेता है कि हर कोई ऐसा ही है। मुझे लगता है कि बच्चे को एक मौका दिया जाना चाहिए और असली रिपोर्ट सामने आने दी जानी चाहिए। तब तक, वह एक बच्चा है और मुझे लगता है कि वह हमारी जिम्मेदारी है।"
बता दें कि आर्यन खान उन आठ लोगों में शामिल हैं, जिन्हें एनसीबी ने शनिवार शाम गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था। बाद में, आर्यन को जहाज से प्रतिबंधित दवाओं की जब्ती के सिलसिले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की एक विशेष अदालत ने आर्यन को सोमवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।
(IANS इनपुट)