A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 8 सफल लोग जिन्‍होंने साबित किया कि सक्‍सेस के लिए अंग्रेजी आना जरूरी नहीं

8 सफल लोग जिन्‍होंने साबित किया कि सक्‍सेस के लिए अंग्रेजी आना जरूरी नहीं

भारत के कुछ ऐसे जाने माने चेहरे जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि दुनियाभर में अपने देश का नाम ऊंचा किया है। आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ मशहूर हस्तियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अंग्रेजी न जानते हुए भी बुंलदियों पर पहुंचे हैं।

pm modi

नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री है। जिन्होंने बहुत ही कम भाषण इंग्लिश में दिए है वो भी विदेशो में। पीएम मोदी ने अपनी शिक्षा हिंदी और गुजराती भाषा में पूरी की है। इनकी पहली भाषा इंग्लिश नहीं है और न ही वह हिंदी बोलने में शरमाते है। पीएम मोदी एक अच्छे वक्ता है साथ ही जब वह हिंदी में भाषण देते है, तो उनसे अच्छा कोई बोल ही नहीं सकता है। वह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में तो इंग्लिश से संबोधित करते है, लेकिन वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर निर्वाचित होते समय कभी भी ये शर्त नहीं रखी कि वह इग्लिंश में ही बोले।

अगली स्लाइड में पढिए और हस्तियों के बारें में

Latest Bollywood News