A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 8 सफल लोग जिन्‍होंने साबित किया कि सक्‍सेस के लिए अंग्रेजी आना जरूरी नहीं

8 सफल लोग जिन्‍होंने साबित किया कि सक्‍सेस के लिए अंग्रेजी आना जरूरी नहीं

भारत के कुछ ऐसे जाने माने चेहरे जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि दुनियाभर में अपने देश का नाम ऊंचा किया है। आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ मशहूर हस्तियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अंग्रेजी न जानते हुए भी बुंलदियों पर पहुंचे हैं।

nawazuddin

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे अभिनेता है जो हर किरदार में ऐसे डल जाते है कि वह उनका खुद का जीवन है। उनके हर एक एक्शन अलग ही अंदाज में होता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म "गैग्स ऑफ वासेपुर"" से प्रसिद्ध मिली। जिसके बाद इन्होंने सिद्ध कर दिया कि टैलेंट आपको आगे भेजता है न कि आपके लुक और भाषा। हाल में ही एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा था कि ''मैं इग्लिंश नहीं बोल पाता हूं लेकिन ऐसा नहीं कि मैं समझ भी नहीं पाता हूं। मैं एक अभिनेता के तौर में हर रोल को परफेक्ट करता हूं। चाहे जिस भाषा में हो। अगर हमें 2-3 पेज के इंग्लिश में डायलॉग्स दिए जाते, तो मैं उन्हें याद कर आसानी से बोल सकता हूं"।

अगली स्लाइड में पढिए और हस्तियों के बारें में

Latest Bollywood News