कमल हासन से आखिरी बातचीत में श्रीदेवी ने पूछा था- गुस्से में क्यों हो
कुछ ऐसी थी कमल हासन संग श्रीदेवी की आखिरी बातचीत।
नई दिल्ली: श्रीदेवी और कमल हासन ने साथ में 27 फिल्मों में काम किया था। दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते थे। श्रीदेवी के असमय निधन के बारे में जब कमल हासन से पूछा गया तो वो थोड़े भावुक हो गए और बताने लगे कि श्रीदेवी संग उनकी अंतिम बातचीत कैसी थी।
‘विश्वरूपम 2’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे कमल हासन ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा- ‘श्रीदेवी संग मेरी आखिरी बातचीत लंबी चली थी। वो पहली बार मुझसे राजनीति के बारे में बात कर रही थीं। मैं यह सुन हैरान रह गया कि उनको राजनीति में भी दिलचस्पी है।‘
‘वो मुझसे पूछ रही थी कि तमिलनाडु में यह क्या हो रहा है। आप क्या कर रहे हैं। आप इसे कैसे देखते हैं। आप इतने गुस्से में क्यों हैं। मैंने उनसे मजाकिया लहजे में कहा- अरे आप तो बड़ी हो गई हैं।’
कमल हासन ने यह भी बताया कि हम साथ में एक फिल्म करने वाले थे। हमने बोनी साहब (बोनी कपूर) से से इस बारे में बात भी की थी. बोनी जी भी हमारे रिश्ते को अच्छे से समझते थे।
श्रीदेवी संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में कमल हासन ने कहा- ‘हम दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट थे। जब मैं उनसे मिला, तब मैं 19 साल का था और वो 15 साल की। मेरे गुरु मिस्टर बाला चंदर हमें ग्रूम कर रहे थे।
श्रीदेवी हमेशा मुझे सर कहकर पुकारती थीं। लोगों को लगता होगा कि वो मुझे मेरे नाम से पुकारती होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। जब वो 21 साल की हुईं, तब मैंने भी उन्हें आप कहकर पुकारना शुरू कर दिया था। कुछ ऐसा था हमारा रिश्ता।‘
इसे भी पढ़ें-
प्रियंका और निक की शादी के सवाल पर शाहरुख खान का अटपटा जवाब, कभी जुड़ा था साथ नाम
प्रियंका की शादी पर बोलीं कंगना- वो बहुत एक्साइटेड और खुश हैं