A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड श्रीदेवी की 57वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर जाह्नवी कपूर ने मां को किया याद, शेयर किया ये पोस्ट

श्रीदेवी की 57वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर जाह्नवी कपूर ने मां को किया याद, शेयर किया ये पोस्ट

श्रीदेवी ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन आम से लेकर खास तक, हर कोई उन्हें याद करता है।

sridevi janhvi kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @JANHVIKAPOOR जाह्नवी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी संग अनदेखी तस्वीर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की आज 57वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। भले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन आम से लेकर खास तक, हर कोई उन्हें याद करता है। इस खास मौके पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने अनदेखी फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है। 

जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी संग ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा है- आई लव यू मम्मा...।'

श्रीदेवी की 57वीं बर्थ एनिवर्सिरी, देखिए जाह्नवी कपूर संग 10 थ्रोबैक फोटोज

जाह्नवी धड़क फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया से चली गई थीं। 

बता दें कि श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था। वो  पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई एक पारिवारिक शादी अटेंड करने गई थीं, लेकिन वहां बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। 

जाह्नवी की बात करें तो उनकी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' 12 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में जाह्नवी के अलावा पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

Latest Bollywood News