अपनी मखमली आवाज के जादू से लोगों का दिल जीतने वाले 'गायकी का चांद' एसपी बालासुब्रमण्यम को आज हर कोई याद कर रहा है। उनके गाने, चाहने वालों के जहन में हैं और ताउम्र याद भी रहेंगे। वह हिंदी सिनेमा में रोमांस, जोशीले और मस्ती भरे गानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने पांच दशक लंबे अपने करियर में 16 भाषाओं के 40,000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी और छह बार राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेता भी रहे। उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सिरी है।
ट्विटर पर #SPBalasubrahmanyam ट्रेंड हो रहा है। उनके फैंस पुरानी यादों को तस्वीरों के जरिए फिर से ताजा कर रहे हैं। उनके गीतों को वीडियो के रूप में साझा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण से दो महीने से अधिक समय तक जूझने के बाद 25 सितंबर को एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया था।
Latest Bollywood News