A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड #HappyBirthdayNTR: जूनियर एनटीआर के जन्मदिन से एक दिन पहले ट्विटर पर फैन्स इस तरह लुटा रहे हैं प्यार

#HappyBirthdayNTR: जूनियर एनटीआर के जन्मदिन से एक दिन पहले ट्विटर पर फैन्स इस तरह लुटा रहे हैं प्यार

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। उनके जन्मदिन से एक दिन पहले #HappyBirthdayNTR ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

Jr. NTR- India TV Hindi Image Source : TWITTER/TEJA NTR जूनियर एनटीआर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। वो मशहूर एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रह चुके एनटी रामाराव के पोते हैं। जूनियर एनटीआर को साउथ का सलमान कहा जाता है। वो जिस फिल्म के साथ जुड़ जाते हैं उसका सफल होना तय हो जाता है। जूनियर एनटीआर साउथ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारों में से हैं। नेशनल अवार्ड विजेते जूनियर एनटीआर जल्द ही राम चरण, अजय देवगन  और आलिया भट्ट के साथ आरआरआर में नजर आने वाले हैं।

जूनियर एनटीआर के जन्मदिन से एक दिन पहले ही ट्विटर पर #HappyBirthdayNTR ट्रेंड कर रहा है। उनके फैन्स उन्हें इस अंदाज में जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं।

जूनियर एनटीआर ने साल 1996 में तेलुगू फिल्म 'रामायणम' में एक बाल कलाकार के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका असली नाम तारक है लेकिन जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई तो फैंस उन्हें दादा के नाम पर जूनियर एनटीआर बुलाने लगे और यही उनका स्क्रीन नाम हो गया।

 

Latest Bollywood News