A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रोहित शेट्टी के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

रोहित शेट्टी के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ये फिल्म, जिसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो में नज़र आएंगे, अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Sooryavanshi release date 30 april 2021 - India TV Hindi Image Source : TWITTER अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनकी मूवी 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसमें अ्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। वहीं, अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो में नज़र आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर 1 साल पहले लॉन्च हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज रुक गई थी। 

अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि 1 साल पहले 2 मार्च को सूर्यवंशी का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। फैंस ने ट्रेलर पर जमकर प्यार लुटाया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ थम गया था। फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई, जिसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया था। लेकिन दर्शकों से वादा किया गया था कि सही समय पर सूर्यवंशी की थियेटर्स में वापसी होगी। भले ही एक साल बीत गया है, लेकिन वादा वादा होता है। अब ये इंतजार खत्म हो रहा है। 

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ शेयर किए फनी फोटोज, बताया तलाक से बचने का फॉर्मूला

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ये फिल्म, जिसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो में नज़र आएंगे, अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। सूर्यवंशी 30 अप्रैल 2021 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। 

'सूर्यवंशी' के अभिनेता अक्षय कुमार ने रिलीज डेट के ऐलान से पहले रोहित शेट्टी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- 'रोहित शेट्टी के साथ बॉन्ड बनाना बेहद आसान है, क्योंकि हमारे अंदर एक पैशन है, जो हमें साथ लाता है और वो है- एक्शन! हैप्पी बर्थडे रोहित'

अजय देवगन ने भी रोहित शेट्टी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डियर रोहित शेट्टी, हमेशा आपके लिए बेस्ट विशेज। आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं।' 

करण जौहर ने पूरी टीम को बेस्ट विशेज और रोहित शेट्टी को बर्थडे विश किया है।  

अक्षय कुमार शूटिंग से वक्त निकालकर वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ बीच पर पहुंचे, शेयर की ये Photo

रणवीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा- आ रही है पुलिस !  

गौरतलब है कि 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ही फिल्म है। इसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह अपनी-अपनी फिल्म 'सिंघम' व 'सिम्बा' के अपने किरदारों के साथ कैमियो करते नजर आएंगे। अभिनेत्री कटरीना ने फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार अदा किया है।

 

फिल्म में अक्षय कुमार ने एटीएस अधिकारी वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाया है, जो मुंबई हमले को लेकर आतंकवादियों के साजिश को नाकाम करने की कोशिश में हैं।  

Latest Bollywood News