A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सूरज पंचोली ने बताया अपनी जिंदगी से जुड़ा ये सच

सूरज पंचोली ने बताया अपनी जिंदगी से जुड़ा ये सच

सुरज पंचोली ने अपने फिल्मी करियर शुरुआत 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' से की थी। हालांकि उनकी यह फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद से अब तक वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हाल ही में...

sooraj pancholi- India TV Hindi sooraj pancholi

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुरज पंचोली ने अपने फिल्मी करियर शुरुआत 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' से की थी। हालांकि उनकी यह फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद से अब तक वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हाल ही में सूरज सुपर सॉकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण के लॉन्च पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे, लेकिन खेलकूद में काफी अच्छे थे।

उन्होंने कहा, "मैं बचपन से ही खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था। मैं पढ़ाई में ज्यादा अच्छा नहीं था, लेकिन फुटबॉल हो, क्रिकेट या कोई अन्य खेल मैं सभी में काफी अच्छा था। मुझे लगता है कि हर बच्चे और युवा को खेलों में भाग लेना चाहिए, क्योंकि इससे हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।" टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा, "सुपर सॉकर टूर्नामेंट एक परोपकार का काम है। यह ऐसे बच्चों की मदद के लिए है जो फुटबॉल खेलते हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से इसमें आगे नहीं बढ़ पाते।"

उन्होंने कहा, "इस पहल के माध्यम से हम बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करते हैं और चाहते हैं कि वे देश के लिए खेलें। हम सभी जगह केवल क्रिकेट ही खेलते हैं। इसलिए हम फुटबॉल को भी उसी तरह बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।" ऋतिक रोशन ने बताई अपने दिल की बात और कर दी ये अपील

Latest Bollywood News