A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सोनू सूद ने अवैध निर्माण केस में SC से वापस ली पिटिशन, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सोनू सूद ने अवैध निर्माण केस में SC से वापस ली पिटिशन, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर बीएमसी ने अवैध निर्माण का आरोप लगाया था। आज अभिनेता ने बीएमसी के खिलाफ दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया है। जानिए इसके पीछे की वजह।

sonu sood- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SONU_SOOD अवैध निर्माण मामले में सोनू सूद को मिली राहत 

सोनू सूद ने अवैध निर्माण मामले में बीएमसी के साथ अदालती कार्यवाही में कदम वापस खींच लिए हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पर बीएमसी ने अवैध निर्माण का आरोप लगाया था। इस मामले में 21 जनवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था। इसके बाद एक्टर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। शुक्रवार को अभिनेता ने अपनी याचिका वापस ले ली है। सीजेआई शरद अरविंद बोबडे सहित कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने सोनू को इसकी अनुमति दे दी। इसे लेकर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया है। जानिए क्या कहा है सोनू ने अपने पोस्ट में ? 

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सोनू ने लिखा- 'जस्टिस प्रीवेल्स'

सोनू सूद ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा है, ''मैंने जो भी काम किया उसे लीगल तरीके से कराया लेकिन उस बात को गलत तरीके से पेश किया गया। मुझे न्यायालय पर भरोसा है और मैं हमेशा कानून के दायरे में रहकर काम करता हूं। हम बिजनेस भी सही तरीके से करते हैं और कानूनी दायरे में रहकर हर चीज के लिए अनुमति लेने के बाद करते हैं। दुर्भाग्यवश, कुछ ऐसे लोग मेरे साथ रहे जिन्होंने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की। मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों से दूर रहें जो सामाजिक रूप से अच्छा बनने की कोशिश करते हैं लेकिन होते नहीं हैं।' इसके साथ ही उन्होंने अपनी लीगल टीम को धन्यवाद दिया है। सोनू सूद ने आगे लिखा है- हमेशा की तरह न्याय मिला। 

सोनू सूद ने BMC के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दी थी याचिका

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था। जिसमें एक्टर पर आरोप लगाया था कि वो मुंबई में अपने 6 मंजिला 'शक्ति सागर' रिहायशी इमारत के ढांचे को बदलकर उसे होटल की शक्ल दे चुके हैं। 

अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, शेयर की Then and Now फोटो

हाई कोर्ट में नहीं बनी थी बात 

बीएमसी की ओर से हाई कोर्ट में दी गई याचिका के‌ मुताबिक सोनू सूद 'आदतन' बीएमसी के नियमों का उल्लंघन करते आए हैं। उन्होंने कई बार अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त करने के बावजूद उसी जगह पर फिर से निर्माण कार्य करवाया है, जो पूरी तरह से गलत है। 

उदयपुर में हो रही है 'फोन भूत' की शूटिंग, कैटरीना कैफ ने 'गैंग' के साथ शेयर की ये खास फोटो

दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट में सोनू ने अपने घर में हुए निर्माण पर बीएमसी के नोटिस को निरस्त करने की मांग की थी। जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोनू की इस याचिका को खारिज कर दिया था। सूद के वकील अमोघ सिंह ने बीएमसी की ओर से जारी किए गए नोटिस का पालन करने के लिए 10 सप्ताह का समय मांगा था और अदालत से अनुरोध किया था कि वह नगर निकाय को इमारत ढहाने का कदम नहीं उठाने का निर्देश दें। अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार करने से मना  कर दिया और कहा कि अभिनेता के पास ऐसा करने का पहले पर्याप्त समय था। अब जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सोनू को राहत दी गई है, तो उम्मीद तो यही है कि बीएमसी और एक्टर के बीच जारी ये घमासान भी जल्द शांत हो जाएगा। 

यहां पढ़े बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरें- 

'राधे' और 'अंतिम' के अलावा सलमान खान की ये 3 फिल्में हैं रिलीज के लिए तैयार

धाकड़: कंगना रनौत की फिल्म के इस एक्शन सीन को शूट करने में खर्च हुए 25 करोड़ से ज्यादा, देखें Video

किसान आंदोलन पर सलमान खान की प्रतिक्रिया, कहा- 'सही चीज होनी चाहिए'

Latest Bollywood News