लॉकडाउन में सोनू सूद बनें रिलेशनशिप गुरु, कपल से कहा- इस समय की वजह से अपने रिश्ते पर मत टूटने दो
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब रिलेशनशिप गुरु भी बन गए हैं। वह कपल्स की लड़ाई भी सुलझाने का काम कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन गए हैं। वह लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में फंसे प्रवासियों को उनके राज्य पहुंचा रहे हैं। वह बसों, ट्रेन र प्लेन के जरिए लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। उनके आने-जाने से लेकर खाने-पीने सभी का सोनू खास ख्याल रख रहे हैं। इस लॉकडाउन ने सोनू को रिलेशनशिप गुरु भी बना दिया है। अब वह कपल्स को रिलेशनशिप पर सलाह दे रहे हैं।
एक यूजर ने सोनू सूद को ट्वीट किया- सोनू सर मैं असम गुवाहाटी में हीं और हरियाणा रिवाड़ी अपने होमटाउन जाना चाहता हूं। लॉकडाउन के बाद से यहां काम नहीं है साथ ही कई समस्याएं हो रही हैं और मेरी पत्नी से लड़ाई हो गई है। अब हम दोनों न तलाक का फैसला लिया है। प्लीज हमारी मदद कीजिए मुझे गुवाहाटी से दिल्ली भेज दीजिए। मैं जिंदगीभर आपका शुक्रगुजार रहूंगा।
Watch: सोनू सूद ने झांसी पुलिस के वीडियो के जरिए फैलाई कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता
सोनू सूद ने इस यूजर को रिप्लाई किया- प्लीज लड़ाई मत करो, इस मुश्किल समय को अपना प्यारा सा रिश्ता खराब करने मत दो। मैं वादा करता हूं तुम दोनों को डिनर पर लेकर जाऊंगा और वीडियो कॉल पर तुमसे बात भी करुंगा लेकिन तब ही अगर तुम साथ रहने का वादा करोगे।
सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से बात कर रहे हैं। वह सभी लोगों के ट्वीट का जवाब देते हैं जो उनसे मदद मांगते हैं। सोनू ने हाल ही में कहा था- आप तब ही सफल हो जब आप किसी और की मदद करने में सक्षम हो, नहीं आप सफल नहीं हो।
सोनू ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर उत्तराखंड भेजा। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खुद एयरपोर्ट पहुंचे और पूरे इंतजाम का जायजा लिया। सूद ने कहा कि आज एक और चार्टर्ड विमान के उड़ान भरने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद करने की हमारी कोशिश और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर को कभी विमान से यात्रा करने का मौका नहीं मिला था, और अपने घर-परिवार तक पहुंचने के लिए जब वे एयर एशिया इंडिया के विमान में प्रवेश कर रहे थे तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।’’
सोनू ने कुछ दिन पहले केरल में फंसी 167 लड़कियों को चार्टर्ड विमान से ओडिशा भेजा था। वो प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेल्प मिले,इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टीम का नंबर शेयर कर दिया है। नंबर शेयर करने के बाद लोग उनसे मदद के लिए लगातार मैसेज करते हैं और सोनू की टीम उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश में लगी रहती है।
मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे सोनू सूद, बस और ट्रेन के बाद अब प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से पहुंचाया घर
बसों के बाद सोनू सूद ने यूपी बिहार के मजदूरों के लिए ट्रेन का इंतजाम भी किया था। सोनू ने खुद हरा सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वो आधी रात करीब 2 बजे थाणे रेलवे स्टेशन पहुंचे और 1000 हजार से ज्यादा मजदूरों को यूपी और बिहार के लिए रवाना किया।
Watch: सोनू सूद ने 200 इडली वेंडर्स को भेजा तमिलनाडु, महिलाओं ने उतारी एक्टर की आरती
सोनू सूद चक्रवात निसर्ग से प्रभावित लोगों के लिए भी काम कर रहे हैं। निसर्ग से प्रभावित लगभग 28000 लोगों को खाना प्रदान कर रहे हैं।