नई दिल्ली: सोनू निगम पिछले दिनों अपने कुछ ट्वीट्स की वजह से चर्चा में आ गए थे। सोनू ने पहले लाउडस्पीकर पर बजने वाली अजान पर ट्वीट किया फिर गायक अभिजीत के लिए ट्विटर से ही अलविदा कह दिया। इस बीच सोनू निगम को लेकर एक अच्छी खबर आई है, कई देशभक्ति गानों को अपनी आवाज दे चुके सोनू ने एक बार फिर देशभक्ति गीत गाया है, ये गाना इसलिए स्पेशल हो गया है क्योंकि सोनू ने इसे 90 हजार जवानों की फरमाइश पर गाया है।
पढ़िए, अजान पर क्या बोले थे सोनू निगम
सोनू ने ये गाना भारत-तिब्ब्त की सीमा पुलिस के लिए ये देशभक्ति गीत गाया है। गाना करीब सवा दो मिनट का है, और गाने के बोल हैं, ‘’हम सरहद के सेनानी हैं, हम सच्चे हिंदुस्तानी हैं।’’ केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने आईटीबीपी के हेड ऑफिस में सोनू के इस गाने का अनावरण किया।
आपको बता दें, यह गाना कुछ साल पहले लिख गया था लेकिन 90 हजार सैनिकों की रिक्वेस्ट के बाद सोनू ने इस गाने को नए तरीके से गाकर रिलीज किया। इस गाने में जवानों की जिंदगी और उनकी दिनचर्या के बारे में चर्चा है। यह गाना मिलिट्री बीट पर तैयार किया गया है। यह गाना खास अवसरों पर बजाया जाएगा।
सोनू निगम का गाया देशभक्ति गाना ‘संदेशे आते हैं…’ काफी लोकप्रिय है।
सोनू ने गायक अभिजीत के लिए छोड़ा ट्विटर
Latest Bollywood News