A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एसिड अटैक पीड़िता पर बेस्ड सोनू निगम की शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस' इस दिन होगी रिलीज

एसिड अटैक पीड़िता पर बेस्ड सोनू निगम की शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस' इस दिन होगी रिलीज

'स्पॉटलेस' इससे पहले सीकेएफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया और बुद्ध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है।

sonu nigam- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SONU NIGAM एसिड अटैक पीड़िता पर बेस्ड सोनू निगम की शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस' इस दिन होगी रिलीज

मुंबई: गायक-अभिनेता सोनू निगम ने कहा है कि उनकी शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस' काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक एसिड अटैक पीड़िता की अदम्य साहस की भावना पर आधारित है। वह इसे जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर प्रस्तुत करेंगे। 'स्पॉटलेस' इससे पहले सीकेएफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया और बुद्ध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है।

Watch: सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर पर हुई प्रार्थना सभा, परिवार ने दी श्रद्धांजलि

सौरभ एम.पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनू के साथ श्वेता रोहिरा हैं। सोनू ने कहा, "एक गहन मुद्दे के संवेदनात्मक चित्रण के चलते यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जिससे दुर्भाग्यवश हमारा देश आज भी जूझ रहा है। हम लोगों को यह महसूस कराना चाहते हैं कि एसिड अटैक का किसी के शरीर व मन पर क्या प्रभाव पड़ता है, ऐसे में इसे अंजाम देने से पहले इसे करने वाला इसके बारे में एक बार रूर सोचे। अगर बेहतरी की दिशा में इस फिल्म से कोई भिन्नता आती है, तो हमारा मकसद पूरा हो जाएगा।"

Watch: टीवी में डेब्यू से पहले इस शो में ऑडियंस बने थे सुशांत सिंह राजपूत, थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

25 जून को सोनू के यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को जारी किया जाएगा।

(इनपुट- आईएएनएस)

Latest Bollywood News