सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'आयशा', 'खूबसूरत', 'नीरजा', 'वीरे दी वेडिंग', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' जैसी महिला केंद्रित फिल्में की हैं। सोनम का कहना है कि 'आयशा' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्में बनाना बहुत मुश्किल था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 'खूबसूरत' में उनके साथ कोई भी एक्टर काम करने को तैयार नहीं था।
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''मैं बता नहीं सकती कि आयशा बनाना कितना मुश्किल था? क्या आप जानते हैं खूबसूरत बनाने में कितनी मेहनत लगी थी? कोई हीरो मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था क्योंकि फिल्म का नाम खूबसूरत था। मुझे फवाद को पाकिस्तान से लाना पड़ा था और देखिए क्या हुआ। फवाद बहुत बड़े स्टार बन गए। उनमें वो कॉन्फिडेंस था।''
स्टार किड होने के बावजूद सोनम को 'सांवरिया' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्में उनके टैलेंट के कारण मिली थी। उन्होंने कहा- ''जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो सब कहते थे कि ये सिल्वर स्पून के साथ पैदा हुई है। उन्होंने नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। उन्हें पता नहीं था कि मैंने सांवरिया (2007) और दिल्ली 6 (2009) के लिए ऑडिशन दिया था। मैंने अपनी हर फिल्म के लिए ऑडिशन दिया है। स्टार किड होने के नाते बस फिल्ममेकर्स से मेरी मुलाकात हो जाती थी।''
'दिल्ली 6' के लिए चुने जाने पर सोनम ने कहा- ''जब दिल्ली 6 बन रही थी तब (डायरेक्टर) राकेश ओमप्रकाश मेहरा के नाम रंग दे बसंती थी। वो उस समय के बहुत बड़े फिल्ममेकर थे। सारी हीरोइनें वो फिल्म करना चाहती थी, लेकिन सांवरिया की रिलीज़ से पहले ही मुझे साइन कर लिया गया था। मुझे याद भी नहीं कि उस रोल के लिए मैंने कितने ऑडिशन दिए थे। सांवरिया के लिए भी मैंने रणबीर कपूर के साथ ऑडिशन दिया था। मुझे सारी फिल्में मेरे टैलेंट की वजह से मिली हैं।''
सोनम की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' थी। फिलहाल वो अपनी फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं, जिसमें उनके साथ दलक्वेर सलमान हैं।
Also Read:
कंगना रनौत-राजकुमार राव की मेंटल है क्या का नाम अब हुआ जजमेंटल है क्या
हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद क्या विक्की कौशल इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट?
सुहाना खान हुईं ग्रेजुएट, शाहरुख खान-गौरी खान ने शेयर की तस्वीरें
Latest Bollywood News
Related Video