मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा महिला दिवस के मौके पर अभिनेत्री सनी लियोन पर किए गए अपने ट्विट को लेकर विवादों में फंस गए हैं। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई हस्तियों ने उनके इस ट्वीट पर अपनी राय रखी है अब अभिनेत्री सोनम कपूर का नाम भी इसमें जुड़ गया है। सोनम ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया न देना ही बेहतर समझा। सोनम ने गुरुवार को रॉ मैंगो स्टोर के उद्धघाटन के अवसर पर कहा, "मैं राम गोपाल वर्मा पर टिप्पणी नहीं कर सकती। हमारे पास बात करने के लिए इससे बेहतर चीजें हैं। मैं इस जवाब के साथ प्रतिष्ठित होना नहीं चाहती।"
कार्यक्रम में उपस्थित अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि उन्हें इस ट्वीट की जानकारी नहीं है और वह इस टिप्पणी पर किसी की सराहना नहीं कर सकतीं। कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, "मैंने यह टिप्पणी नहीं देखी है। लेकिन मैं किसी की अश्लील टिप्पणी की सराहना नहीं करती।"
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक के बाद एक ऐसे कई विवादित ट्वीट्स किए। ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं कामना करता हूं कि दुनिया की सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोन देती हैं।" उनकी इस टिप्पणी की हर तरफ आलोचना और निंदा की जा रही है और यहां तक की वर्मा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। हालांकि वर्मा ने इसके बाद अपनी टिप्पणी के लिए सभी से माफी मांगी।
बता दें कि राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सरकार 3’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, अमित साध, मनोज बाजपेयी और यामी गौतम मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
Latest Bollywood News