सोनाली बेंद्रे: मनीषा कोइराला ने कैंसर से लड़ने में की मदद
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) पिछले साल कैंसर का शिकार हो गई थीं। कुछ महीने पहले ही वह न्यूयॉर्क से इलाज करवा कर भारत लौटी हैं।
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) पिछले साल कैंसर का शिकार हो गई थीं। कुछ महीने पहले ही वह न्यूयॉर्क से इलाज करवा कर भारत लौटी हैं। सोनाली कई इवेंट्स में कैंसर के बारे में बात कर इसके लिए जागरुकता फैलाने की कोशिश करती हैं। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने बताया कि मनीषा कोइराला ने उन्हें इस बीमारी से लड़ने में मदद की।
''मनीषा ने बहुत मदद की। वह इसे भुगत चुकी हैं और ठीक भी हो चुकी हैं। उन्होंने इस बारे में बहुत अच्छी किताब भी लिखी है।''
मनीषा को 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था। 2014 के मध्य तक वह कैंसर मुक्त हो गई थीं।
सोनाली ने कहा कि उनकी मम्मी और पति गोल्डी बहल उनकी शक्ति रहे हैं। ''गोल्डी ने इस दौरान मेरा बहुत साथ दिया। भगवान का शुक्र है कि मैंने उनसे शादी की।''
उन्होंने आगे कहा- ''मेरी मम्मी ने मुझसे हमेशा कहा है कि इंसानों का ही महत्व होता है। हां, पैसों की भी जरूरत होती है क्योंकि इसी से यूएस में इलाज करवा पाना संभव हुआ, लेकिन जो खुशी आपका परिवार दे सकता है वह पैसा भी नहीं दे सकता।''
सोनाली ने बताया था कि कैंसर का पता चलने के बाद वह पूरी रात रोई थीं। उन्होंने कहा था- ''पूरी रात रोने के बाद मैं उठी और यह फैसला लिया की अब रोना नहीं है। अब से सिर्फ खुशी होगी। मैंने सूरज को उगते हुए देखा, फोटो क्लिक की और उसे अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर किया। फोटो शेयर करने के साथ कहा- स्विच ऑन द सनशाइन।''
सोनाली ने कहा- ''मेरी और गोल्डी की शादी को 16 साल हो गए है और जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो इस बात का एहसास हुआ की वह बहुत महत्वपूर्ण इंसान है जिनकी मैं केयर करती हूं।''
Also Read:
अनन्या पांडे हनीमून बेबी हैं: मम्मी भावना पांडे ने बताया
ईशान खट्टर ने बताया किसके साथ हैं रिलेशनशिप में, जाह्नवी कपूर नहीं है उनका नाम