बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'भुज' में नजर आएंगी। आज इस फिल्म से सोनाक्षी का पहला लुक सामने आया। अपना लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है- भारतीय सेना का समर्थन करने के लिए अपने साथ 299 महिलाओं को ले जाने वाली बहादुर सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरबेन जेठा मधरपर्या की HEROIC भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं! #BhujThePrideOfIndia हिस्ट्री की एक महत्वपूर्ण घटना जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया टी-सीरीज़ और सिलेक्टेड होल्डिंग्स एलएलपी के बैनर तले अभिषेक दुधैया द्वारा लिखित और निर्देशित है। भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, वज़ीर सिंह और कुमार मंगत पाठक इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अजय देवगन और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म #DisneyPlusHotstarMultiplex के साथ @DisneyPlusHotstarVIP पर रिलीज होगी!
Latest Bollywood News