A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सोहा अली खान के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज

सोहा अली खान के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज

इस तस्वीर में सोहा और करीना के साथ तैमूर अली खान व इनाया खेमू भी मौजूद हैं। ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

soha ali khan birthday - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM करीना कपूर ने शेयर की ये फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनकी भाभी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है। इस तस्वीर में सोहा और करीना के साथ तैमूर अली खान व इनाया खेमू भी मौजूद हैं। ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

करीना कपूर खान ने सोहा के बर्थडे पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मजाकिया, शांत, बुद्धिमान, उज्ज्वल, प्यारा, प्यार, सहायक, परिवार का स्तंभ, इनाया की माँ, सैफू और सबा की बहन और मेरी सुंदर ननद ... आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं ... हम सभी आपसे बेहद प्यार करते हैं।"

वहीं, कुणाल खेमू ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "केवल उसी के लिए और जो मेरी सभी भावनाओं का आह्वान कर सकता है, जिनमें से कुछ का मुझे पता भी नहीं है। मेरे खुश होने पर मुस्कुराना और दुख में सनसाइन बन जाना.. शब्द खत्म हो जाने पर मेरा शब्दकोश बन जाना। हैप्पी बर्थडे।"

 

सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा।"

Latest Bollywood News