छोटी सी उम्र में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली स्मिता पाटिल आज भी लाखों के दिलों में राज करती हैं। मंथन, आक्रोश, आखिर क्यों, नजराना जैसी फिल्में करने वाली स्मिता ने महज 10 साल के फिल्मी करियर में नेशनल अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। दिग्गज अभिनेत्री स्मिता ने आज के ही दिन 13 दिसंबर 1986 में मात्र 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जहां एक ओर स्मिता अपने करियर की ऊंचाइयों को छूती जा रही थी, वहीं दूसरी ओर राज बब्बर के साथ लवलाइफ के कारण चर्चा में छाई रहती थी।
स्मिता ने बहुत ही कम समय में अपने फिल्मी करियर का ग्राफ इतना ऊंचा कर लिया था कि मात्र 4 साल में ही नेशनल अवॉर्ड में कब्जा कर लिया था। साल 1977 में उन्हें 'भूमिका' फिल्म के लिए नेशनल अवऑर्ड मिला। इतना ही नहीं 1985 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया।
अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को गिफ्ट किए 'प्याज वाले झुमके', करीना कपूर ने कर दिया था रिजेक्ट
Samita patil
कहा जाता है कि फिल्म 'भीगी पलकें' के दौरान राज बब्बर को स्मिता से प्यार हो गया था। जबकि वह शादीशुदा थे। लेकिन उन्होंन् बिना परवाह किए स्मिता के साथ लिव-इन में रहने का फैसला लिया। राज के पहले ही दो बच्चे भी थे इस वजह से स्मिता को काफी ताने भी झेलने पड़े थे। जिसके बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया और प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ। बेटे के जन्म के तुरंत बाद स्मिता की तबियत बिगड़ने लगी और 13 दिसंबर को उनका निधन हो गया।
स्मिता की थी ये आखिरी ख्वाहिश
स्मिता पाटिल के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सांवत ने बताया कि स्मिता हमेशा कहती थी कि दीपक जब मैं मर जाउंगी तो मुझे बिलकुल सुहागन की तरह तैयार करना। इसी कारण उनके निधन के हात उन्होंने एक दुल्हन की तरह तैयार किया गया था।
Latest Bollywood News