A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड केटी पेरी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन ट्विटर फॉलोवर्स वाली पहली यूजर बनीं

केटी पेरी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन ट्विटर फॉलोवर्स वाली पहली यूजर बनीं

केटी पेरी के माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़ होने के बाद वह सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली हस्ती बन गई हैं।

katy- India TV Hindi katy

लॉस एंजेलिस: गायिका केटी पेरी के माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़ होने के बाद वह सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली हस्ती बन गई हैं। पेरी के नए अल्बम 'विटनेस' के संदर्भ में आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किया गया, "आज हम इतिहास के गवाह हैं। केटी पेरी को बधाई। प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़।"

वेबसाइट 'एसीशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, ट्विटर पर उन्होंने बधाई देते हुए एक क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें केटी के कुछ ट्वीट्स हैं।

पेरी वर्ष 2009 में ट्विटर से जुड़ीं और तब से वह सक्रिय हैं। वर्ष 2012 में उनके फालोवरों की संख्या पांच करोड़ थी।

केटी ने ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में बराक ओबामा, जस्टिन बीवर और डोनाल्ड ट्रंप को भी पीछे छोड़ दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ट्विटर पर जस्टिन बीवर को 9 करोड़ 67 लाख लोग फॉलो करते हैं, वहीं ओबामा को 9 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। ट्विटर ने केटी को शुभकामनाएं देने के लिए उनके पहले ट्वीट और उसके बाद उनके हर साल के सबसे ज्यादा लाइक किए गए ट्वीट्स का एक वीडियो तैयार किया है और केटी को टैग करते हुए वो वीडियो ट्विटर ने खुद शेयर किया है।

आगे पढ़िए, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले भारतीय

Latest Bollywood News