मुंबई: पिछले काफी वक्त से फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद बना हुआ है। हालांकि इस मामले पर कई फिल्मी हस्तियां भंसाली के समर्थन कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी नाम जुड़ चुका है। उनका मानना है कि संजय लीला भंसाली ने ‘सम्मानपूर्ण और कलात्मक’ फिल्में बनाई हैं और बिना देखे ‘पद्मावती’ के बारे में निर्णय देना सही नहीं होगा। अभिनेता ने कहा कि फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते वह फिल्म निर्माण में होने वाली कड़ी मेहनत को समझ सकते हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान बताया, “अगर आप संजय लीला भंसाली की बनायी फिल्मों को देखेंगे तो यह आपको सम्मानपूर्ण, कलात्मक लगेगा और इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं पाएंगे।“
लोकमत महाराष्ट्र मोस्ट स्टाइलिश पुरस्कार के दूसरे सत्र से इतर संवाददाताओं के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा, ‘‘ऐसे में मुझे बिना एक फिल्म देखे उस पर राय बनाना अनुचित लगता है। केवल सेंसर बोर्ड को अधिकार है (एक फिल्म पर टिप्पणी करने का)। एक उद्योग होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म को एक अच्छी शुरूआत मिले और लोग फिल्म को देखकर उसके बाद निर्णय लें।’’
गौरतलब है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। (OMG! अक्षय कुमार करते रहे इंतजार लेकिन ‘फिरंगी’ कपिल शर्मा नहीं पहुंचे उनके शो में, जानिए क्या है पूरा मामला)
Latest Bollywood News