'एक विलन' के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इस बार फिल्म मरजावां में नजर आएंगे। मरजावां में रितेश और सिद्धार्थ के साथ तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
3 मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर की शुरूआत सिद्धार्थ मल्होत्रा के जबरदस्त एक्शन सीन्स से होती है। उसके बाद उनकी लाइफ में एंट्री होती है तारा सुतारिया की। दोनों के रोमांस में एंट्री होती है रितेश देशमुख की। जिसके बाद शुरू हो जाती है रावण और विष्णु के अवतार की लड़ाई की। ट्रेलर में सिद्धार्थ और रितेश के जबरदस्त डायलॉग्स दिखाए गए हैं।
ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आ रहे हैं।
फिल्म को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला, कृष्णा कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी।