A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Marjaavaan Trailer Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख का जबरदस्त एक्शन, इंतकाम की कहानी

Marjaavaan Trailer Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख का जबरदस्त एक्शन, इंतकाम की कहानी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।

Marjaavaan- India TV Hindi Marjaavaan

'एक विलन' के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इस बार फिल्म मरजावां में नजर आएंगे। मरजावां में रितेश और सिद्धार्थ के साथ तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

3 मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर की शुरूआत सिद्धार्थ मल्होत्रा के जबरदस्त एक्शन सीन्स से होती है। उसके बाद उनकी लाइफ में एंट्री होती है तारा सुतारिया की। दोनों के रोमांस में एंट्री होती है रितेश देशमुख की। जिसके बाद शुरू हो जाती है रावण और विष्णु के अवतार की लड़ाई की। ट्रेलर में सिद्धार्थ और रितेश के जबरदस्त डायलॉग्स दिखाए गए हैं।

ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आ रहे हैं।

फिल्म को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला, कृष्णा कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी।

Also Read:

हाउसफुल 4 का एक और पोस्टर हुआ रिलीज, दोनों पीढ़ियां एक साथ आईं नजर

चंबल के डाकू मलखान सिंह ने दी अक्षय कुमार को धमकी, पृथ्वीराज के तथ्यों से छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

Latest Bollywood News