बता दें कि इसी दिन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' भी रिलीज हो रही है। पहले दोनों फिल्मों में क्लैश हो रहा था, लेकिन अब 'जबरिया जोड़ी' इस दिन रिलीज नहीं होगी, जिसका फायदा 'खानदानी शफाखाना' को बॉक्स ऑफिस पर मिलेगा।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने बताया कि '#JabariyaJodi पहले 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब एक हफ्ते बाद यानि 9 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।' इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है।
इस फिल्म से होगा क्लैश
9 अगस्त को टीवी के मशहूर एक्टर राजीव खंडेलवाल की मूवी प्रणाम (Pranaam) रिलीज होगी। संजीव जायसवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में समीक्षा सिंह भी लीड रोल में हैं। राजीव इससे पहले 'आमिर' और 'टेबल नंबर 21' में नज़र आ चुके हैं। अब इन दोनों फिल्मों में क्लैश होगा।
सच्ची कहानी पर बनी है 'जबरिया जोड़ी'
प्रशांत सिंह द्वारा निर्देशित 'जबरिया जोड़ी' एक एक्शन रोमांटिक कॉमेडी मूवी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। यह फिल्म बिहार में प्रचलित दूल्हे के अपहरण की परंपरा पर आधारित है। सिद्धार्थ ने एक बिहारी ठग का रोल निभाया है तो परिणीति 'बबली यादव' के किरदार में नज़र आएंगी।