साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर धर्मा प्रोडक्शन की मूवी में नज़र आने वाले हैं। उनकी नई फिल्म 'योद्धा' का ऐलान कर दिया गया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ-साथ रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है।
इस फिल्म को Sagar Ambre और पुष्कर ओझा डायरेक्टर करेंगे। इसमें दो अभिनेत्रियां लीड रोल में नज़र आएंगी, जिनके नाम की घोषणा जल्द ही होगी। ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।
करण जौहर ने फिल्म से सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'योद्धा आपकी स्क्रीन को हाइजैक करने आ रहा है। हमारी लीड एक्ट्रेसेस की अनाउंसमेंट जल्द ही होगी।'
नई फिल्म की अनाउंसमेंट के बीच सिद्धार्थ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Image Source : yogen shah सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ ने 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'इत्तेफाक', 'मरजावां' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'शेरशाह' फिल्म में सिद्धार्थ की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी। इस मूवी में कियारा आडवाणी भी अहम रोल में नज़र आई थीं।
Latest Bollywood News