A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद पर बने मीम्स साझा किए

सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद पर बने मीम्स साझा किए

मीम में उन्होंने अपनी पेंटिंग्स के बारे में कहा है।

<p>सिद्धांत चतुर्वेदी...- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद पर बने मीम्स साझा किए

मुंबई: ऐसा लगता है कि बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने आप पर हंसने के आइडिया को काफी गंभीरता से लिया है और यह चीज उनके सोशल मीडिया एक्टिविटी से देखी जा सकती है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद पर बने मीम्स को साझा किया है।

पहले मीम में पहले इमोजी टाइप किए हैं, जिसमें चश्मा पहने 2 इमोजी के बाद एक सोचने वाली इमोजी है, इसी क्रम में अभिनेता ने अपनी चश्मा पहने तस्वीर के साथ ही खुद की सोचने वाली तस्वीर भी साझा की है।

{img-62857

वहीं दूसरे मीम में उन्होंने अपनी पेंटिंग्स के बारे में कहा है।

Image Source : instagram siddhantसिद्धांत

मीम के साथ उन्होंने लिखा है, "मैं अपनी पेंटिंग को किस तरह देखता हूं," उसके बगल में एक तस्वीर में सिद्धांत पेंटिंग करते हुए उसे मास्टरपीस बता रहे हैं, उसके बाद नीचे लिखा है, कि "मेरी पेंटिंग को बाकी लोग कैसे देखते हैं," और उसी क्रम में अनिल कपूर के एक फिल्म किरदार मजनू भाई द्वारा बनाई गई लोकप्रिय पेंटिंग की तस्वीर है।

(इनपुट- आईएएनएस)

Latest Bollywood News