आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' को रिलीज हुए पूरे 5 दिन हो चुके हैं। 21 फरवरी को रिलीज हुई इन फिल्मों में जहां आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही हैं। वहीं दूसरी ओर विक्की की फिल्म अच्छी खासी कमाई करने से काफी पीछे चल रही हैं। शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लिए पांचवा दिन भी ठीक ठाक रहा वहीं भूत को संघर्ष करना पड़ा।
सोमवार को आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने 3.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब मंगलवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने पांचवे दिन 3.07 करोड़ का बिजनेस किया है।
वहीं विक्की कौशल की फिल्म ''भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' ने सोमवार को 2.32 करोड़ की कमाई की। भूत ने मंगलवार को 2.10 करोड़ का बिजनेस किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके अनुसार शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की। शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़, रविवार को 12.03 करोड़, सोमवार को 3.87 करोड़ और मंगलवार का 3.07 करोड़ मिलाकर कुल 39.60 करोड़।"
शाहिद कपूर ने मनाया जन्मदिन, इनसाइड पिक्चर्स और वीडियो आए सामने
वहीं भूत के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को 5.10 करोड़, शनिवार 5.52 करोड़, रविवार 5.75 करोड़, सोमवार 2.32 करोड़ और मंगलवार को 2.10 मिलाकर कुल 20.78 करोड़।"
Latest Bollywood News