मुंबई: इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में कलाकार अपने साथ हुईं यौन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर खुलकर बयान दे रहे हैं। बता दें कि पिछले ही दिनों हॉलीवुड में चलाए गए ‘Me Too’ अभ्यान के जरिए कई हस्तियों ने अपने साथ हुईं इस तरह की घटनाओं के बारे में खुलासा है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति सेठ ने भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए एक सवाल उठाया है कि जब हॉलीवुड को यौन उत्पीड़न के खिलाफ बोलने में दो दशक का समय लग गया, तो हिंदी फिल्म उद्योग को कितना समय लगेगा।
हॉलीवुड की 300 से भी ज्यादा अभिनेत्रियों, नेटली पोर्टमैन, रीज विदरस्पून, कैट ब्लैंचेट, ईवा लोंगोरिया और एम्मा स्टोन सहित लेखकों और निर्देशक ने अब फिल्म उद्योग और अन्य कार्यस्थलों में यौन उत्पीड़न से लड़ने में मदद करने के लिए 'टाइम्स अप' अभियान चलाया। वहीं श्रुति ने मंगलवार को ट्विटर पर एक लेख का लिंक शेयर किया है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, "मैं हैरान हूं कि अगर हॉलीवुड को गंदे रहस्यों का खुलासा करने में इतना समय लग गया! हॉलीवुड को करीब 25 वर्ष लगे, हमें शायद 50 वर्ष लगेंगे।" राधिका आप्टे, टिस्का चोपड़ा और कल्कि कोचलिन जैसी कई बॉलीवुड कलाकार यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं।
Latest Bollywood News