हिंदी सिनेमा में विलेन का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले शक्ति कपूर 3 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने खास फोटो शेयर कर स्पेशल मैसेज लिखा है। ट्विटर पर भी #ShaktiKapoor ट्रेंड हो रहा है।
श्रद्धा कपूर ने पिता शक्ति कपूर की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- "हैप्पी बर्थडे बापू! मेरी कीमती बापू! मेरे सुपरहीरो और इस यूनिवर्स के बेस्ट पिता बनने के लिए आपका थैंक्यू।"
शक्ति कपूर अपने जन्मदिन पर गोविंदा के जुहू स्थित घर पहुंचे। उन्होंने साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया।
Image Source : yogen shahअपने जन्मदिन पर शक्ति कपूर गोविंदा के घर पहुंचे
Image Source : yogen shahगोविंदा
शक्ति कपूर के जन्मदिन पर ट्विटर पर #ShaktiKapoor ट्रेंड कर रहा है। उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। बता दें कि शक्ति कपूर ने फिल्मों में विलेन के साथ-साथ कई कॉमेडी रोल्स भी निभाए हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।
Latest Bollywood News