हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने कुंगफू को भारत की देन कहा था लेकिन इंटरव्यू में टाइगर ने इसका खंडन करते हुए कहा, "मैंने यह नहीं कहा कि कुंगफू भारत की देन हैं। कुंगफू की एक कला है। 'कल्लारी पयाटू' भारत की देन है। कल्लारी से ही कुंगफू, कराटे, ताइक्वांडो और अन्य मार्शल आर्ट निकले हैं।"
Latest Bollywood News