नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘ओके जानू’ काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। अब इस फिल्म का एक गाना ‘हम्मा-हम्मा’ भी रिलीज कर दिया गया है। यह गाना 1995 में आई मणि रत्नम की फिल्म ‘बॉम्बे’ का है। अब रैपर बादशाह ने इस नए ढंग से शाद अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गाया है।
इसे भी पढ़े:-
गाने में आदित्य और श्रद्ध बेहद बोल्ड और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में श्रद्धा काफी हॉट दिख रही हैं। इसे लेकर रैपर बादशाह का कहना है कि, “इस गाने का मूड अलग है। मैं जानता हूं कि इस गाने की पिछले गाने से तुलना होगी लेकिन मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैंने अपनी तरफ से अच्छी कोशिश की है। यह बहुत अच्छा बना है।“ उन्होंने कहा, “गाना ‘हम्मा हम्मा स्थिति के अनुसार फिल्माया जाने वाला गाना था और इस फिल्म भी इसे स्थिति के अनुसार फिल्माया गया है।“
इस गाने के माध्यम से ‘ओके जानू’ अपने खास अंदाज में ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का शुक्रिया अदा कर रही है। फिल्म के निर्माताओं में से एक फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर इसका खुलासा करते हुए ट्वीट किया कि रैपर बादशाह ने ‘द हम्मा सॉन्ग’ के रूप में इस मशहूर गीत को फिर से संगीतबद्ध किया है।
जौहर ने कहा, “ए. आर. रहमान के सम्मान में बादशाह ने ‘द हम्मा सॉन्ग...’ रचा है।“ शाद अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Latest Bollywood News