A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फैंस को पसंद आया श्रद्धा आर्या की रिसेप्शन पार्टी का Look, पति राहुल नागल संग यूं दिया पोज

फैंस को पसंद आया श्रद्धा आर्या की रिसेप्शन पार्टी का Look, पति राहुल नागल संग यूं दिया पोज

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी की फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।

Shraddha Arya Reception party Look husband rahul nagal see pics- India TV Hindi Image Source : INSTA: SARYA12 फैंस को पसंद आया श्रद्धा आर्या की रिसेप्शन पार्टी का Look, पति राहुल नागल संग यूं दिया पोज 

Highlights

  • श्रद्धा आर्या की रिसेप्शन पार्टी
  • रिसेप्शन पार्टी में श्रद्धा का साड़ी लुक फैंस को आया पसंद
  • श्रद्धा और राहुल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली बेस्ड नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा नागल से 16 नवंबर 2021 को शादी की। अब उनकी रिसेप्शन पार्टी हुई, जिसमें फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। रिसेप्शन पार्टी में नई-नवेली दुल्हन श्रद्धा साड़ी वाले लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं। 

श्रद्धा आर्या ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में ब्लू कलर की साड़ी पहनी। फुल स्लीव वाले ब्लाउज और गले में हैवी ज्वैलरी पहने श्रद्धा ने अपना लुक सिंपल ही रखा। हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहने वो बेहद खूबसूरत दिखीं। श्रद्धा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - 'कमांडर और मिसेज नागल RashInLove' 

Inside Pics & Videos: 'कुंडली भाग्य' की श्रद्धा आर्या ने रचाई शादी, दूल्हे ने गोद में उठाकर की शानदार एंट्री

अभिनेत्री के इस पोस्ट पर कई जानी-मानी हस्तियों ने कमेंट कर उन्हें शादी की बधाई दी है। 

इससे पहले श्रद्धा ने लाल जोड़े में शादी की फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- #JustMarried  

देखिए श्रद्धा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज। 

Latest Bollywood News