नई दिल्ली: एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ 1000 करोड़ रुपये की कमाई करके ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। जबरदस्त तकनीक के इस्तेमाल से यह भव्य फिल्म बनी है। शानदार विजुअल इफेक्ट और एडिटिंग ने फिल्म को महान बना दिया है। फिल्म के लिए भव्य सेट तैयार किया गया था, और छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखा गया था, जिससे कोई ब्लंडर न हो।
फिल्म में राणा दग्गूबाती यानी भल्लालदेव पहले पार्ट में घोड़े और दूसरे पार्ट में सांड़ से अपना रथ दौड़ाते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन क्या आप जानते हैं इस रथ को दौड़ाने में किसी जानवर नहीं बल्कि बाइक का इस्तेमाल किया गया था। जी हां, फिल्म से जुड़ी ये एक इंट्रेस्टिंग जानकारी सामने आई है। फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल ने इस बात का खुलासा किया है कि भल्लालदेव का रथ रॉयल एनफील्ड के इंजन का इस्तेमाल हुआ था। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किस तरह से रॉयल एनफील्ड के इंजन का इस्तेमाल हुआ।
bhallaldev
भारत में रॉयल एनफील्ड के 4 इंजन हैं। 350cc, 411cc, 500cc और 535cc। इनमें से ही किसी एक इंजन का इस्तेमाल फिल्म में किया गया है। फिल्म में जबरदस्त वीएफएकस और ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राणा दग्गूबाती के अलावा प्रभास और अनुष्का शेट्टी भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Latest Bollywood News