अभिनेता एवं पूर्व सांसद शत्रुघन सिन्हा ने उम्मीद जतायी कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की गुत्थी को सीबीआई सुलझा लेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार और महाराष्ट्र राज्यों और कुछ लोगों के ''उंगली उठाने'' के कारण यह मामला ''उलझ'' गया था।
मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''हजारों मील की यात्रा भी पहले कदम के साथ शुरू होती है।'' उन्होंने कहा कि सुशांत ''बेहद प्रतिभाशाली'' कलाकार थे।
सुशांत केस: एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करेंगे AIIMS के डॉक्टर, CBI आज कर सकती है डमी टेस्ट
सिन्हा ने हिंदी फिल्मी दुनिया के उन लोगों पर भी निशाना साधा जो पूरे मामले में चुप्पी साधे रहे और छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को कमतर आंकते हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए पहले ही मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की वकालत की थी ताकि बिहार और महाराष्ट्र पुलिस के बीच की तकरार भी समाप्त हो सके।
Latest Bollywood News