मुंबई: अभिनेता शरमन जोशी अपनी आगामी फिल्म 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' के प्रचार के सिलसिले में मुंबई की सड़कों पर लापता बहन का पोस्टर लेकर घूमे और उन्होंने इस अनुभव को अद्भुत बताया। शरमन गंगा नामक लड़की का पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे, जो फिल्म में लापता है, और इस तरह उन्होंने फिल्म का प्रचार शुरू किया।
शरमन ने कहा, "वाकई यह बहुत रोमांचक दिन था, क्योंकि लोग गुमशुदी के इस पोस्टर की तरफ आकर्षित हुए, जबकि मैं लोगों को बताता रहा कि यह फिल्म का हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "लोगों की इसमें रुचि अपने आप में अद्भुत थी। यह दिन फलदायी था और आशा करता हूं कि आने वाले दिन भी इसी तरह फलदायी होंगे।"
धीरज कुमार द्वारा निर्देशित 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें ऐश्वर्य देवन, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा, मनोज जोशी और मनोज पाहवा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Latest Bollywood News