A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉलीवुड की पसंदीदा शम्मी आंटी के निधन से शोक में सिनेमा जगत, अमिताभ बच्चन ने जताया खेद

बॉलीवुड की पसंदीदा शम्मी आंटी के निधन से शोक में सिनेमा जगत, अमिताभ बच्चन ने जताया खेद

शम्मी का वास्तविक नाम नरगिस था। वह पारसी थीं और दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार दिवंगत सुल्तान अहमद की पूर्व पत्नी थीं।

शम्मी- India TV Hindi Image Source : PTI शम्मी

मुंबई: करीब छह दशकों तक बॉलीवुड में अभिनय करने वाली दिग्गज चरित्र अभिनेत्री शम्मी रबादी का यहां सोमवार देर शाम निधन हो गया। उनके एक पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी। वह 87 साल की थी।

बॉलीवुड हस्ती अशोक शेखर के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उन्होंने अपने जुहू सर्कल स्थित घर में अंतिम सांस ली। शेखर ने बताया कि ओशिवारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

​शम्मी के निधन से बॉलीवुड हस्तियां काफी दुख में हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है।

शम्मी का वास्तविक नाम नरगिस था। वह पारसी थीं और दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार दिवंगत सुल्तान अहमद की पूर्व पत्नी थीं। वह आंटी, नानी, परिवार की बुजुर्ग महिला के किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गईं।

Latest Bollywood News