मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन और शानदार किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुकी हैं। आज वह केवल अपने दम पर इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। अब उनके भाई सिद्धांत कपूर भी अपने अभिनय से दर्शकों को लुभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हाल ही में सिद्धांत ने कहा है कि वरिष्ठ अभिनेता शक्ति कपूर के बेटा होने के बावजूद उन्होंने और उनकी बहन श्रद्धा ने कभी भी अपने पिता से फिल्म्कारों से अपनी सिफारिश करने को नहीं कहा। बता दें शक्ति कपूर ने तकरीबन 700 फिल्मों में काम किया है।
सिद्धांत आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह पहली बार अपनी बहन श्रद्धा के साथ अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले सिद्धांत ‘शूट आउट ऐट वडालाट, ‘अगली’ और ‘जज़्बा’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ये सारी फिल्में योग्यता के आधार पर मिली हैं न कि उनके पिता के नाम पर। सिद्धांत ने एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे अपने दम पर सारी फिल्में मिली हैं। मैंने उन्हें अपने लिए किसी से बात नहीं करने दी। मैं खुद से निर्देशकों के यहां गया और कभी भी अपने पिता को फोन करने के लिए नहीं कहा।“
उन्होंने कहा, “जो 6 फिल्में मैंने की हैं वे मुझे मेरी योग्यता पर मिली हैं। वह पिता के तौर पर मेरी मदद करना चाहते थे, लेकिन मेरी बहन और मैंने अपने पिता की मदद नहीं ली। यहां तक कि किसी के पास एक फोन तक नहीं गया।“ भाई-भतीजावाद और बॉलीवुड में स्टार के बच्चों को मिलने वाली सहूलियत पर सिद्धांत ने कहा कि किसी को परिवार की पृष्ठभूमि के आधार पर मौका मिल सकता है लेकिन उद्योग में बने रहने के लिए कौशल अहम है। (आखिर क्यों फरहान अख्तर से डरी हुई थीं डायना पेंटी)
Latest Bollywood News