A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड OMG! शक्ति और नेहा की राहें हुई अलग, टूट गया 4 साल पुराना रिश्ता

OMG! शक्ति और नेहा की राहें हुई अलग, टूट गया 4 साल पुराना रिश्ता

'मेरी आशिकी तुमसे ही' में रणवीर का किरदार निभाने वाले शक्ति अरोड़ा और उनकी मंगेतर नेहा सक्सेना को छोटे पर्दे के सबसे खूबसूरत कपल में से एक कहा जाता है। लेकिन अब इनके फैंस के लिए एक बुरी सामने आई है। दरअसल हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा...

shakti arora- India TV Hindi shakti arora

नई दिल्ली: कलर्स चैनल के मशहूर धारावाहिक 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में रणवीर का किरदार निभाने वाले शक्ति अरोड़ा और उनकी मंगेतर नेहा सक्सेना को छोटे पर्दे के सबसे खूबसूरत कपल में से एक कहा जाता है। लेकिन अब इनके फैंस के लिए एक बुरी सामने आई है। दरअसल हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था और अब दोनों ने अपने इस 4 साल के रिश्ते को तोड़कर अलग हो चुके हैं। दरअसल कहा जा रहै है लगातार इन दोनों के बीच वाद-विवाद बढ़ता जा रहा था, जिसके चलते दोनों ने विवाद को खत्म करने के लिए एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।

शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना ने 2014 में एक दूसरे से सगाई की थी और पिछले साल ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे, लेकिन उस समय नोटबंदी के कारण इन्हें अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ाने पड़ी थी। दोनों पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और हर इवेंट को दौरान दोनों अक्सर हाथों में हाथ डाले नजर आते थे, लेकिन अब दोनों की इस लव स्टोरी में दरार की खबर सामने आ रही है। अपने रिश्ते में आई इस कड़वाहट को मिटाने के लिए नेहा, शक्ति के पास इंडोनेशिया भी गई थीं। बता दें कि शक्ति इन दिनों अपने शूट के लिए इंडोनिया में व्यस्त हैं, लेकिन वहां भी दोनों की कोई बात नहीं बन पाई।

नेहा अब वापिस भारत लौट आयी हैं और शक्ति से ब्रेकअप करने का फैसला भी कर लिया है। वैसे वहीं दूसरी तरफ भारत लौटीं नेहा ने इन सब खबरों को अफवाह बताया है, उनका कहना है कि, “पता नहीं यह सब झूठी खबरें कौन फैला रहा है। उन्होंने कहा कि शक्ति और मैं अब भी साथ हैं और वास्तव में मैं केवल जकार्ता से इंडिया लौटी हूं क्योंकि मेरा वीजा खत्म हो गया था।“ श्रीदेवी का ये सपना तोड़ बेटी जाह्नवी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम

Latest Bollywood News