शाहिद कपूर के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हुए हैक, अलाउद्दीन खिलजी का हिमायती निकला हैकर
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिए गए हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिए गए हैं। तुर्की के रहने वाले किसी हैकर का ये कारनामा लग रहा है। क्योंकि हैकर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया है उस पर लिखा है ''तुर्की समय'। इतना ही नहीं ये हैकर अलाउद्दीन खिलजी का फैन मालूम होता है। क्योंकि उसने जो इंस्टा और ट्विटर पर पोस्ट किए हैं, उसमें अलाउद्दीन खिलजी को फिल्म पद्मावत में बुरा दिखाने को लेकर निशाना साधा गया है।
एक पोस्ट में हैकर ने लिखा है- राजा अलाउद्दीन खिलजी ऐसे बर्बर और जानवर इंसान नहीं थे, जैसा आप लोगों ने उन्हें दिखाया है।
वहीं दूसरे पोस्ट में हैकर ने अलाउद्दीन खिलजी की एक तस्वीर पोस्ट की है, और वही बात दोहराई है।
सिर्फ ट्विटर ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी वही सब बातें लिखी हैं।
एक ट्वीट करके तो उसने भारत और तुर्की के पर्यटन को आगे बढ़ाने की अपील तक कर डाली।
हैकर ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि कृति सेनन का अकाउंट भी उसी ने हैक किया था। अपने हर ट्वीट में हैकर ने तुर्की का झंडा लगाया है। बताया जा रहा है कि हैकर तुर्की साइबर ग्रुप Ayyildiz Tim है।
कल ही शाहिद कपूर एक बेटे के पिता बने हैं। उनकी पत्नी मीरा ने कल रात एक बेटे को जन्म दिया है। इससे पहले शाहिद और मीरा की एक बेटी मीशा है।
इसे भी पढ़ें-
शाहिद कपूर के घर लिया बेटे ने जन्म, दूसरी बार मां बनीं मीरा राजपूत
आलिया भट्ट ने इस तरह दी शाहिद और मीरा को बधाई