मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म ‘फैन’ का आधिकारिक लोगो जारी किया जिसमें वास्तविक जीवन में उनके प्रशंसकों की तस्वीरें लगी हैं।
49 साल के अभिनेता ने अपने फैन क्लब का पोस्ट ट्विटर पर रिट्वीट कर फिल्म का लोगो साझा किया।
उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, हमारी फैन टीम इतनी कंजूस है कि फिल्म के इतने छोटे टुकड़े दिखाए हैं। चलो अभी लोगो ही सही।
इसे भी पढ़े:- शाहरुख-काजोल ने यूं उड़ाया ‘डीडीएलजे’ का मजाक!
लोगो के वीडियो क्लिप में शाहरुख के प्रशसंक कह रहे हैं “आई एम अ बिग फैन...” और इसके साथ फिल्म का थीम ट्रैक बज रहा है।
फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा हैं जो इससे पहले ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे वह एक सुपरस्टार और उसके प्रशंसक दोनों की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म का दूसरा टीजर 2 नवंबर को रिलीज होगा।
फैन में याना डी'क्रूज, श्रेया पीलगोंकर, अली फजल जैसे सितारे भी हैं। फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
शाहरुख ने इस फिल्म के लिए निर्देशक मनीष को धन्यवाद भी दिया था उन्होंने कहा था "ईमानदारी के साथ कहूं तो जब भी मैं फिल्म 'फैन' देखता हूं, मैं अहंकारी बन जाता हूं। मुझे फिर से ढूंढ़ने के लिए मनीष और टीम का शुक्रिया।"
अगली स्लाइड में देखे 'फैन' का टीजर:-
Latest Bollywood News